विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

सुरक्षा चिंताओं के बावजूद बांग्लादेश में ही होगा एशिया कप

सुरक्षा चिंताओं के बावजूद बांग्लादेश में ही होगा एशिया कप
श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर 2014 का एशिया कप जीता था (फाइल फोटो : AFP)
ढाका: सुरक्षा को लेकर आशंकाओं के बावजूद बांग्लादेश फरवरी-मार्च में लगातार तीसरी बार एशिया कप क्रिकेट की मेजबानी करेगा। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया था।

सिंगापुर में इस सप्ताह हुई एक बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद ने फैसला किया कि टूर्नामेंट बांग्लादेश में ही होगा। भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से ठीक पहले यह टूर्नामेंट पहली बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पाकिस्तान ने प्रस्ताव रखा कि अगला एशिया कप बांग्लादेश में हो और सभी राजी हो गए ।’’ पांच एशियाई देशों की भागीदारी वाला यह टूर्नामेंट

24 फरवरी से छह मार्च के बीच खेला जाएगा, जबकि टी20 विश्व कप मार्च अप्रैल में होगा।

बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को इसमें सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि अफगानिस्तान, ओमान, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात नवंबर में यूएई में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप क्रिकेट, एशिया कप 2016, बांग्लादेश क्रिकेट, एशियाई क्रिकेट परिषद, बांग्लादेश में एशिया कप, Asia Cup Cricket, Asia Cup 2016, Bangladesh Cricket, Asian Cricket Council