विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

इंग्लैंड की महिला गेंदबाज केट क्रॉस ने पुरुष टीम के साथ खेलकर रचा इतिहास

इंग्लैंड की महिला गेंदबाज केट क्रॉस ने पुरुष टीम के साथ खेलकर रचा इतिहास
मैच के दौरान विकेट लेने के बाद केट क्रॉस
नई दिल्ली: इंग्लैंड की महिला तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने इतिहास रच दिया है। वह पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी हैं, जो 123 साल पुराने सेंट्रल लैंकाशायर क्रिकेट लीग में किसी पुरुष टीम से खेली है और यहां बात सिर्फ़ खानापूर्ती या रिकॉर्ड बनाने की नहीं थी। केट क्रॉस ने शानदार गेंदबाज़ी करते सात ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट भी चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 23 साल के केट क्रॉस हेवुड पुरुष क्रिकेट टीम का हिस्सा बनीं, जिसमें उनके बड़े भाई भी बॉबी भी खेलते हैं।

इतना ही नहीं केट को चार विकेट मिल गए होते अगर उनके भाई ने उनके ओवर में एक कैच नहीं छोड़ा होता तो...

अपनी इस कामयाबी पर केट ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह हेवुड की टीम का हिस्सा बनेंगी। इंग्लैंड में चलन बढ़ता जा रहा है कि बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को क्लब स्तर पर पुरुष खिलाड़ियों के साथ खेलना का मौक़ा मिल रहा है।

केट इंग्लैंड की महिला टीम के लिए दो टेस्ट मैच, नौ वनडे मुकाबले और चा टी20 मैच खेल चुकी हैं। उन्हें भरोसा है कि पुरुषों के साथ खेलकर सिर्फ़ उनका नहीं बल्कि अन्य महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल का स्तर भी सुधरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केट क्रॉस, इंग्लैंड की महिला गेंदबाज, पुरुषों के साथ खेली केट क्रॉस, Kate Cros, English Woman Matches With The Men, England Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com