इंग्लैंड की महिला गेंदबाज केट क्रॉस ने पुरुष टीम के साथ खेलकर रचा इतिहास

मैच के दौरान विकेट लेने के बाद केट क्रॉस

नई दिल्ली:

इंग्लैंड की महिला तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने इतिहास रच दिया है। वह पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी हैं, जो 123 साल पुराने सेंट्रल लैंकाशायर क्रिकेट लीग में किसी पुरुष टीम से खेली है और यहां बात सिर्फ़ खानापूर्ती या रिकॉर्ड बनाने की नहीं थी। केट क्रॉस ने शानदार गेंदबाज़ी करते सात ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट भी चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 23 साल के केट क्रॉस हेवुड पुरुष क्रिकेट टीम का हिस्सा बनीं, जिसमें उनके बड़े भाई भी बॉबी भी खेलते हैं।

इतना ही नहीं केट को चार विकेट मिल गए होते अगर उनके भाई ने उनके ओवर में एक कैच नहीं छोड़ा होता तो...

अपनी इस कामयाबी पर केट ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह हेवुड की टीम का हिस्सा बनेंगी। इंग्लैंड में चलन बढ़ता जा रहा है कि बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को क्लब स्तर पर पुरुष खिलाड़ियों के साथ खेलना का मौक़ा मिल रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केट इंग्लैंड की महिला टीम के लिए दो टेस्ट मैच, नौ वनडे मुकाबले और चा टी20 मैच खेल चुकी हैं। उन्हें भरोसा है कि पुरुषों के साथ खेलकर सिर्फ़ उनका नहीं बल्कि अन्य महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल का स्तर भी सुधरेगा।