
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ 20 दिन का वक़्त बचा है. 9 नवंबर से इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज़ होनी है लेकिन इससे पहले ही टीम के स्टार गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अहम टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कप्तान एलिस्टर कुक ने एंडरसन के बाहर होने की बात कही है. कुक के मुताबिक एंडरसन कंधे की चोट से अब भी उबर नहीं सके हैं, ऐसे में वो पहले टेस्ट के लिए फ़िट नहीं हो सकेगे. एंडरसन बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं.
इंग्लिश टेस्ट कप्तान कुक ने कहा, 'मेरे ख्याल से एंडरसन पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेगे. वो ट्रेनिंग के लिए नेट्स में आएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता पहला टेस्ट खेल सकेंगे. मुझे नहीं पता क्या हो रहा है, लेकिन अगले 7 दिनों में कोई फैसला आएगा. पिछली रात मैंने उनसे बात की है और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं.'
एंडरसन के भारत में खेलने पर कुक का बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज की वापसी पर संदेह हैं. कुक से पूछा गया कि क्या एंडरसन भारत के खिलाफ खेलेंगे, तो उनका जवाब था, 'मुझे लगता है, लेकिन मेडिकल टीम और जिम्मी से इस बारे में बात करनी होगी.'
34 साल के एंडरसन ने इंग्लिश टीम के लिए 119 टेस्ट में 463 विकेट लिए हैं. अक्टूबर की शुरुआत में टीम के एक और तेज गेंदबाज मार्क वुड के टखने में नई चोट का पता चलने के बाद वह भारत की सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. 9 नवंबर से 1 फ़रवरी 2017 तक होने वाले सीरीज़ में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैच खेले जाएंगे.
इंग्लिश टेस्ट कप्तान कुक ने कहा, 'मेरे ख्याल से एंडरसन पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेगे. वो ट्रेनिंग के लिए नेट्स में आएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता पहला टेस्ट खेल सकेंगे. मुझे नहीं पता क्या हो रहा है, लेकिन अगले 7 दिनों में कोई फैसला आएगा. पिछली रात मैंने उनसे बात की है और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं.'
एंडरसन के भारत में खेलने पर कुक का बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज की वापसी पर संदेह हैं. कुक से पूछा गया कि क्या एंडरसन भारत के खिलाफ खेलेंगे, तो उनका जवाब था, 'मुझे लगता है, लेकिन मेडिकल टीम और जिम्मी से इस बारे में बात करनी होगी.'
34 साल के एंडरसन ने इंग्लिश टीम के लिए 119 टेस्ट में 463 विकेट लिए हैं. अक्टूबर की शुरुआत में टीम के एक और तेज गेंदबाज मार्क वुड के टखने में नई चोट का पता चलने के बाद वह भारत की सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. 9 नवंबर से 1 फ़रवरी 2017 तक होने वाले सीरीज़ में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैच खेले जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं