नाटिंघम:
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने मोर्चे से अगुआई करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 123 रन तक पहुंचाया।
चाय के विश्राम के समय स्ट्रास 45 जबकि जोनाथन ट्राट 35 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अब तक दूसरे विकेट के लिए 101 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
इंग्लैंड ने लंच और चाय के बीच सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (24) का विकेट गंवाया जिन्हें केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने दो बार लपका लेकिन दोनों बार नोबाल हो गई। उन्हें अंतत: रवि रामपाल ने रामदीन के हाथों ही कैच कराया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने कप्तान डेरेन सैमी और मार्लन सैमुअल्स के शतकों की मदद से 370 रन बनाए थे।
सैमी ने 106 जबकि मार्लन सैमुअल्स ने 117 रन की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की जो इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए वेस्टइंडीज का नया रिकार्ड है। इससे पहले 1973 में लार्ड्स गैरी सोबर्स और बर्नार्ड जूलियन ने 155 रन की साझेदारी की थी।
चाय के विश्राम के समय स्ट्रास 45 जबकि जोनाथन ट्राट 35 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अब तक दूसरे विकेट के लिए 101 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
इंग्लैंड ने लंच और चाय के बीच सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (24) का विकेट गंवाया जिन्हें केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने दो बार लपका लेकिन दोनों बार नोबाल हो गई। उन्हें अंतत: रवि रामपाल ने रामदीन के हाथों ही कैच कराया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने कप्तान डेरेन सैमी और मार्लन सैमुअल्स के शतकों की मदद से 370 रन बनाए थे।
सैमी ने 106 जबकि मार्लन सैमुअल्स ने 117 रन की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की जो इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए वेस्टइंडीज का नया रिकार्ड है। इससे पहले 1973 में लार्ड्स गैरी सोबर्स और बर्नार्ड जूलियन ने 155 रन की साझेदारी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं