एलिस्टर कुक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एलिस्टर कुक की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जा सकती है. अगर इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को ओवल टेस्ट में हरा दिया तो उसके रैंकिंग में नंबर 2 पर जाने का आसार हैं. हालांकि इसके लिए भारत को वेस्ट इंडीज़ से हार मिलनी चाहिए. अगर इंग्लैंड नंबर एक टीम बनने में सफल रहती है तो वह 2012 के बाद पहली बार नंबर एक टीम बनेगी.
गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम ने जमकर अभ्यास किया. चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में हारने के बाद टीम ने ज़ोरदार वापसी करते हुए 330 रन से ओल्ड ट्रैफ़ॉर्ड टेस्ट जीता. पिछले टेस्ट, एजबेस्टन में कुक की टीम पहली पारी में 130 रन से पिछड़ गई लेकिन मैच का पासा पलटा और टीम ने 141 रन से जीत हासिल किया. इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 बढ़त बना लिया.
कुक ने रैंकिंग पर कहा, यह टीम के लिए खुशी की बात है-ख़ासकर उस टीम के लिए जो सीख रही है. अगर हमने पिछले दो टेस्ट की तरह इसमें भी अच्छा किया तो इस बार सीरीज़ जीत सकते हैं. अगर इस क्रम में नंबर एक टीम बने तो हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी.'
वहीं पाकिस्तान की नज़र सीरीज का आखिरी टेस्ट जीत कर सीरीज बराबर करने पर है. कोच के तौर पर मिकी ऑर्थर के लिए यह पहला दौरा है-ज़ाहिर है वह पाकिस्तान के साथ हार से शुरुआत करना पसंद नहीं करेंगे. कोच ने मैच से पहले टीम चयन को लेकर परेशानी का जिक्र किया. आर्थर ने टीम में बदलाव के संकेत देते हुए पांचवां गेंदबाज़ शामिल करने की ओर इशारा किया. हालांकि सीरीज़ में पिछड़ने के बाद भी टीम का मनोबल बना हुआ है.
ऑर्थर के मुताबिक, 'हमारे पास पांचवें गेंदबाज़ का विकल्प है. किसी को नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करनी होगी. जिससे हमारा निचला क्रम लंबा हो जाएगा. हम हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हम टेस्ट में 20 विकेट जीत के लिए लेने होंगे. मैंने टीम के खिलाड़ियों से बात की है. मेरे ख्याल से एजबेस्टन में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट से सकारात्मक पहलुओं को लेकर आगे बढ़ने की सलाह खिलाड़ियों को दी है.'
पाकिस्तान की एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पाकिस्तानी मीडिया में चले. कोच ऑर्थर ने इसे एक सिरे से खारिज़ कर दिया. 'मैच में रेफ़री होता है और मैच फ़ुटेज देखने के बाद इसका पता चल सकता है और वो ये काम कर सकते हैं. एक क्रिकेट टीम होने के नाते ये हमारे हाथ में नहीं है कि हम किसी पर आरोप लगाएं. इसके लिए मैच रेफ़री और अंपायर होते हैं। इस बारे में टीम के कैंप में कोई बात नहीं हुई है.'
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट 11 से 15 अगस्त के बीच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम ने जमकर अभ्यास किया. चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में हारने के बाद टीम ने ज़ोरदार वापसी करते हुए 330 रन से ओल्ड ट्रैफ़ॉर्ड टेस्ट जीता. पिछले टेस्ट, एजबेस्टन में कुक की टीम पहली पारी में 130 रन से पिछड़ गई लेकिन मैच का पासा पलटा और टीम ने 141 रन से जीत हासिल किया. इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 बढ़त बना लिया.
कुक ने रैंकिंग पर कहा, यह टीम के लिए खुशी की बात है-ख़ासकर उस टीम के लिए जो सीख रही है. अगर हमने पिछले दो टेस्ट की तरह इसमें भी अच्छा किया तो इस बार सीरीज़ जीत सकते हैं. अगर इस क्रम में नंबर एक टीम बने तो हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी.'
वहीं पाकिस्तान की नज़र सीरीज का आखिरी टेस्ट जीत कर सीरीज बराबर करने पर है. कोच के तौर पर मिकी ऑर्थर के लिए यह पहला दौरा है-ज़ाहिर है वह पाकिस्तान के साथ हार से शुरुआत करना पसंद नहीं करेंगे. कोच ने मैच से पहले टीम चयन को लेकर परेशानी का जिक्र किया. आर्थर ने टीम में बदलाव के संकेत देते हुए पांचवां गेंदबाज़ शामिल करने की ओर इशारा किया. हालांकि सीरीज़ में पिछड़ने के बाद भी टीम का मनोबल बना हुआ है.
ऑर्थर के मुताबिक, 'हमारे पास पांचवें गेंदबाज़ का विकल्प है. किसी को नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करनी होगी. जिससे हमारा निचला क्रम लंबा हो जाएगा. हम हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हम टेस्ट में 20 विकेट जीत के लिए लेने होंगे. मैंने टीम के खिलाड़ियों से बात की है. मेरे ख्याल से एजबेस्टन में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट से सकारात्मक पहलुओं को लेकर आगे बढ़ने की सलाह खिलाड़ियों को दी है.'
पाकिस्तान की एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पाकिस्तानी मीडिया में चले. कोच ऑर्थर ने इसे एक सिरे से खारिज़ कर दिया. 'मैच में रेफ़री होता है और मैच फ़ुटेज देखने के बाद इसका पता चल सकता है और वो ये काम कर सकते हैं. एक क्रिकेट टीम होने के नाते ये हमारे हाथ में नहीं है कि हम किसी पर आरोप लगाएं. इसके लिए मैच रेफ़री और अंपायर होते हैं। इस बारे में टीम के कैंप में कोई बात नहीं हुई है.'
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट 11 से 15 अगस्त के बीच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं