
9.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
9.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! न्यूज़ीलैंड के हाथ से मौका निकालता हुआ| डेविड मलान को 10 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव शॉट खेलने गए| बल्ले के बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से कीपर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया| लेकिन गेंद हाथ में लगकर सीधे थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
9.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
9.1 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
8.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| मिस्फील्ड हुई एक्स्ट्रा कवर्स पर, डाईव तो लगाया था फील्डर ने लेकिन चौका नहीं बचा पाए| ऊपर की गेंद को चिप कर दिया था कवर्स की तरफ|
8.5 ओवर (1 रन) पैर पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मोईन अली ने लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिला|
8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
8.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
8.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
मोइन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
8.1 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! बटलर तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| 29 रन बनाकर लौटे बटलर| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप मारने चले गए| गेंद की टर्न से बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे, बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट्स को हिट कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| काफी बड़ी विकेट है ये न्यूज़ीलैंड के लिए, अब यहाँ से कीवी टीम मुकाबले पर पकड़ बनाने का सोचेगी| 53/2 इंग्लैंड|
7.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
7.4 ओवर (2 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और दो रन बटोरा|
7.3 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए रिवर्स स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
7.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन सका|
7.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
6.6 ओवर (1 रन) अच्छी गेंद, पांच रन इस ओवर से आये| रूम बनाकर गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए एक रन बटोर लिया| 45/1 इंग्लैंड|
6.5 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल!! टर्न हुई गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
6.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच!! कवर्स की दिशा में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
6.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद, ऑफ़ स्टम्प के बाहर, कट मारने गए थे मलान लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|
6.2 ओवर (1 रन) गुगली!! अंदर आई पड़ने के बाद, जोस ने उसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, गैप से सिंगल हासिल हुआ|
6.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 40/1 इंग्लैंड, एक बेहतरीन शुरुआत बल्लेबाजों द्वारा हुई थी लेकिन मिल्ने ने आते ही अपने पहले ओवर में बेयर्सटो का विकेट लेते हुए टीम को एक अहम ब्रेक थ्रू दिलाया|
5.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी|
5.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया जहाँ से एक रन मिल गया|
5.3 ओवर (0 रन) एक दबाव भरी डॉट गेंद, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
5.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खोला अपना खाता| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
अगले बल्लेबाज़ डेविड मलान क्रीज़ पर आते हुए...
कैच चेक होता हुआ...
5.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर इंग्लैंड टीम को लगता हुआ| एडम मिल्ने ने आते ही अपनी पहली ही गेंद पर हासिल किया विकेट| जॉनी बेयरस्टो 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर डाली गई, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया| हवा में गई गेंद लेकिन वहां पर खड़े केन विलियमसन ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| अम्पायर ने इसी बीच लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे फील्डर के हाथ में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का भी फ़ैसला यहाँ पर| 37/1 इंग्लैंड|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर्स ड्राइव!!! आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने इस बार गैप में खेला, ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|