
14.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
14.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम का 150 रन पूरा हुआ!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
14.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
14.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला एक रन के लिए|
13.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और सिक्स यहाँ पर मलान के बल्ले से आता हुआ!! लो फुल टॉस डाली गई ये गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ फ्लैट मारा| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
13.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई| पॉइंट से भागकर श्रेयस अय्यर ने थर्ड मैन की ओर दौर लगाई और गेंद को फील्ड किया| इसी बीच मलान ने दो रन ले लिया|
13.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
13.2 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए लियाम ने दो रन हासिल किया|
13.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! लियाम लिविंगस्टन शो हो गया है अब शुरू!! आगे डाली गई गेंद पर पूरे पॉवर के साथ बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| लियाम ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| फील्डर के हाथ से पहली दफ़ा में गेंद छिटकी लेकिन दूसरी बार में उन्होंने गेंद को पकड़ लिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
12.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
12.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! मलान के बल्ले से एक और बड़ा शॉट आता हुआ!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद पर फ्रंट फुट से पुल किया लॉन्ग ऑन की तरफ| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
12.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ डेविड मलान ने अपने टी20 करियर का एक और अर्धशतक जड़ दिया!!! शानदार बल्लेबाज़ी की यहाँ पर मलान ने और अपनी टीम को मुश्किल परिस्तिथि से बाहर निकाला| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर दो रन ले लिया|
12.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
11.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
11.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
11.2 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मलान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिया|
10.6 ओवर (3 रन) तीन रन्स मिल जायेंगे यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स के क्षेत्र में| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच और तीन रन हासिल कर लिए|
10.5 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल मिल गया यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
10.4 ओवर (5 रन) नो बॉल!! साथ में मिला चौका!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| गैप में गई बॉल फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|
10.3 ओवर (2 रन) बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर अक्षर ने अच्छी फील्डिंग करते हुए गेंद को फील्ड किया| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रन ले लिया|
10.2 ओवर (0 रन) एक दफ़ा फिर से मलान ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
10.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|