
इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें हार्दिक पंड्या ने 4 अहम विकेट निकालकर दिया जबकि चहल के हाथ 3 तो मोहम्मद सिराज को 2 सफलता हासिल हुई| वहीँ सर जडेजा ने भी आज एक विकेट अपने नाम कर लिया| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम क्या इस 260 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लेगी? या फिर इंग्लैंड की टीम 259 रनों को डिफेंड करते हुए सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लेगी? बस अबसे कुछ ही देर में इन सभी सवालो के जवाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे|
ऐसे में दोनों ने अपनी अहमियत को समझते हुए शुरुआत में सिंगल डबल पर ध्यान दिया और जैसे ही गेंद पाले में मिली उसे स्टैंड्स तक भी पहुँचाया| दोनों बल्लेबाजों के बीच ताबड़तोड़ अंदाज़ में 49 रनों की साझेदारी भी हुई| इसी बीच बटलर ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| हालाँकि लियाम ने एक बार फिर से हार्दिक की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया तो उसी ओवर में ही बटलर भी अपना विकेट दे बैठे और मोमेंटम पूरी तरह से भारत की ओर मुड़ गया| एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 230 रनों के पार नहीं जा पाएगी लेकिन तभी 8वें विकेट के लिए डेविड विली (18) और क्रेग ओवरटन (32) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 240 रनों के पार ले गए| ऐसे में अभी करीब 36 गेंदों का खेल और बाकि था कि पहले विली तो कुछ देर बाद क्रेग भी आउट हो गए और अंतिम विकेट भी जल्दी गिर गया और पूरी इंग्लैंड की टीम 25 गेंदों पहले 259 रनों पर ऑल आउट हो गई|
वहीँ अभी सब कुछ इंग्लैंड टीम के लिए ठीक चल ही रहा था कि रोहित ने हार्दिक को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने आते के साथ पहले रॉय तो उसके कुछ समय बाद ही बेन स्टोक्स (27) का भी शिकार कर लिया| हालत एक बार फिर से मेज़बान टीम की ख़राब दिखाई दे रही थी| 74 रनों के ही स्कोर पर बटलर की सेना ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था| लेकिन एक अच्छी बात इंग्लिश टीम के लिए ये थी कि उनके कप्तान बटलर साहब क्रीज़ पर मौजूद थे| अब उनका साथ देने मोईन अली (34) भी मैदान में आ गए थे| ऐसे में मोईन ने 5वें विकेट के लिए जोस के साथ 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 145 रनों के पार पहुँचाया| हालाँकि तब जडेजा ने आकर अपने पहले ही ओवर में मोईन को पवेलियन की ओर चलता कर दिया| जिसके बाद टीम को एक बड़े टोटल ले जाने की अहम ज़िम्मेदारी थी कप्तान जोस बटलर (60) और लियाम लिविंगस्टन (27) के कंधो पर|
एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों का दिखा जलवा!!! इग्लैंड की टीम 259 रनों पर सिमट गई!! इसी बीच इंग्लिश टीम के कप्तान ने खेली आज के अहम मुकाबले में कप्तानी पारी!! एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दे दिए थे मेज़बान टीम को लेकिन उसके बाद बटलर के द्वारा खेली गई 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के सामने इस फाइनल मुकाबले में 260 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस के बॉस एक बार फिर से नहीं बन पाए बटलर और रोहित ने उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया| जिसके बाद पहले ही ओवर में तीन बाउंड्री जड़कर रॉय ने अपने फॉर्म में आने के संकेत दे दिया लेकिन उसके अगले ही ओवर में इंग्लिश टीम को दो बड़ा झटका भी लग गया| पहले बेयरस्टो तो उसके बाद जो रूट भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन की ओर लौट गए| हालाँकि उसके बाद जेसन रॉय (41) के साथ मिलकर स्टोक्स ने 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाने लगे|
45.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 259 रनों पर हुई ऑल आउट!!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी तीसरी विकेट| यानी भारत के सामने अब इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए 260 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस बार गुगली डाली गई गेंद जिसे डिफेंड करने गए रीस| बॉल पड़कर अंदर की तरफ आई और बल्ले और पैड्स के बीच के गैप से निकलकर विकटों से जा टकराई और बूम|
45.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
45.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल ले लिया|
रीस टॉपले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
45.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड युजवेंद्र चहल| एक और सफलता चहल के हाथ लगती हुई| 32 रन बनाकर ओवरटन लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को आगे आकर सामने की तरफ खेला| मिस टाइम हुआ और लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में गई गेंद| सिराज की जगह इस बार विराट लॉन्ग ऑफ़ पर तैनात थे जिन्होंने बिना कोई ग़लती करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| 257/9 इंग्लैंड|
45.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
45.1 ओवर (6 रन) छक्का! कैच ड्रॉप और छह रन दे बैठे सिराज!! कैच पकड़ने गए हैं और बॉल को फुट बॉल की तरह पंच कर दिया| बॉल उनके हाथों से लगकर सीमा रेखा के पार चली गई छह रनों के लिए| छह रन मुफ्त में दे दिया| आगे आकर गेंद पर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगा दिया था|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
...रन चेज़...