विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

44.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

44.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

44.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

44.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ इंग्लैंड के 250 रन पूरे हो गए| लेग साइड पर इस गेंद को खेला और रन हासिल किया|

44.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

रवीन्द्र जडेजा को गेंदबाजी सौंपी गई है...

43.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ चहल के सफल ओवर की समाप्ति हुई| हलके हाथों से पॉइंट की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा| 249/8 इंग्लैंड|

43.5 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

कार्स को अब बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाएगा...

43.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! आठवें विकेट के लिए हुई 48 रनों की अहम साझेदारी का हुआ यहाँ पर अंत!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड विली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फ्लाईटेट डाली गई स्पिन गेंद पर आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और निचले भाग को लगकर सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर सूर्यकुमार के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 247/8 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 3rd ODI: WICKET! David Willey c Suryakumar Yadav b Yuzvendra Chahal 18 (15b, 1x4, 1x6). ENG 247/8 (43.4 Ov). CRR: 5.66

43.3 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को सामने की ओर खेला| एक रन मिल गया|

43.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर विली ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

43.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में अर्जित हो गया|

42.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd ODI: David Willey hits Prasidh Krishna for a 4! ENG 244/7 (43.0 Ov). CRR: 5.67

42.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

42.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं आया|

42.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

42.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन बटोर लिया|

42.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

42.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन निकाला|

41.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया|

हाहाहा!!! इसी बीच मैदान पर बैलून कहीं से उड़कर आ गया था| शमी ने उसे अपने स्पाइक्स से फोड़ते हुए मज़ा लिया...

41.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

41.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए दो रन ले लिया|

41.3 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

41.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

41.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

41.1 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका!! यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कीपर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| बॉल ऋषभ के ऊपर से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

40.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

40.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! विली के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!!! गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| महत्वपूर्ण रन्स इंग्लैंड के लिए आते हुए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd ODI: It's a SIX! David Willey hits Prasidh Krishna. ENG 226/7 (40.5 Ov). CRR: 5.53

40.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

40.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए ओवरटन!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd ODI: Craig Overton hits Prasidh Krishna for a 4! ENG 219/7 (40.3 Ov). CRR: 5.41

40.3 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! हाई फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ चकमा खा गए और उसे डिफेंड करने पर मौजूद हो गए| गेंद जोकि कमर के ऊपर थी उसे अम्पायर ने नो बॉल करार दिया|

40.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

40.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com