
39.5 ओवर (1 रन) बम्पर गेंद!! बल्लेबाज़ द्वारा स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
39.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
39.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
39.2 ओवर (2 रन) इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गेंद को खेला और गैप से दो रन्स हासिल किये|
39.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए वापिस लाया गया...
38.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
38.5 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग चहल द्वारा| थर्ड मैन से फाइन लेग तक भागते हुए गए और सीमा रेखा के आगे डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचा लिया| अम्पायर ने उसे चेक भी किया लेकिन दो ही रन दिया| शरीर की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ खेल दिया था|
38.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
38.3 ओवर (2 रन) दो रन मिल गए| मिस फील्ड हुई मिड ऑन फील्डर द्वारा| इस गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए रन्स हासिल किया|
38.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
38.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|
37.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को कवर की ओर खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से सिंगल मिल गया|
37.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर विली ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|
37.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
37.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर विली ने डिफेंड कर दिया|
37.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
37.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम का 200 रन पूरा हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
क्रेग ओवरटन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
36.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट हार्दिक के खाते में गई जबकि सर रवीन्द्र जडेजा का एक और बेमिसाल कैच| कप्तान बटलर की 60 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| एक बार फिर से छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ को फंसा लिया| पटकी हुई बॉल को पुल कर दिया था मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गैप में जा रही थी गेंद लेकिन जडेजा ने स्क्वायर लेग से मिड विकेट की तरफ काफी दूर भागते हुए एक बढ़िया डाईव लगाई और कैच को पूरा कर लिया| 199/7 इंग्लैंड|
36.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ विली ने अपना खाता खोला!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन ले लिया|
36.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|
डेविड विली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
36.3 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड हार्दिक पंड्या| एक बढ़िया जज कैच स्क्वायर लेग बाउंड्री पर जडेजा द्वारा| छक्का जा रहा था और उसे कैच में तब्दील कर दिया| 27 रन बनाकर लियाम लौटे पवेलियन| आखिरी हंसी हार्दिक ने हंसी| एक बार फिर से हार्दिक ने साझेदारी का अंत कर दिया| गुड लेंथ गेंद को पुल कर दिया था| हवा में गई गेंद बाउंड्री की तरफ जहाँ से जडेजा ने एक शानदार जज कैच लपक लिया|
36.2 ओवर (0 रन) एक और शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
36.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार पुल शॉट छह रन के लिए| लियाम के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| मानो इस गेंद के लिए पूरी तरह से तैयार थे लियाम|
35.6 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
35.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
35.4 ओवर (0 रन) आगे आकर बड़े शॉट के लिए जाना चाहते थे जोस लेकिन चहल ने ये देखते हुए लाइन बदल दी और डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया|
35.3 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
35.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
35.1 ओवर (1 रन) सिंगल, आगे निकलकर मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
39.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को और गैप से दो रन्स हासिल किये| 214/7 इंग्लैंड|