विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2022

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 18 mins
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (3 रन) 3 रन|

4.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस मुकाबले का पहला सिक्स जेसन रॉय के बल्ले से आता हुआ!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर आगे आकर रॉय ने गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड में छह रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Jason Roy hits Mohammad Shami. ENG 27/0 (4.5 Ov). CRR: 5.59

4.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने गए रॉय| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: Jason Roy hits Mohammad Shami for a 4! ENG 21/0 (4.3 Ov). CRR: 4.67

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: Jonny Bairstow hits Jasprit Bumrah for a 4! ENG 17/0 (3.5 Ov). CRR: 4.43

3.4 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर फ्लिक किया| अपने दाँए ओर डाईव लगाकर चहल ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर निकल गई लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर| स्काई ने उसे=के पीछे जाकर उसे रोका, बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन बटोरा|

3.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई बॉल पर जॉनी ने कट शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई बल्लेबाज़ के ही शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

3.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ जॉनी बेयरस्टो ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गैप में कट शॉट लगाकर तेज़ी से दो रन ले लिया|

2.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे रॉय| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

2.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

2.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री मेज़बान टीम के लिए जेसन रॉय के बल्ले से आती हुई!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: Jason Roy hits Mohammad Shami for a 4! ENG 9/0 (2.2 Ov). CRR: 3.86

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

1.6 ओवर (3 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में फ्लिक शॉट लगाया| फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन ले लिया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) कैच आउट की बड़ी अपील, जिसे अम्पायर ने नकारा!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर आगे आकर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ अंदर की ओर आई और थाई पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई जहाँ से पंत के साथ बुमराह ने भी अपील किया| अम्पायर ने मना कर दिया|

1.3 ओवर (0 रन) लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

1.2 ओवर (0 रन) कमाल की गेंदबाज़ी यहाँ पर बुमराह के द्वारा देखने को मिला!! बल्लेबाज़ इनस्विंग डाली गई इस गेंद को समझ ही नहीं सके| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| रॉय ने ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद उनके हाथों पर लगकर कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह गेंद लेकर तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर जॉनी ने बैक फुट से मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ जेसन रॉय ने अपना खाता खोला!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

0.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर रॉय ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

0.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ हुई मुकाबले शुरुआत!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया| गेंद विकेट के पीछे से स्विंग होती हुई दिखी| अच्छा स्टॉप कीपर पन्त द्वारा|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली

जोस बटलर ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी आज पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे ये भी बताया कि पिच में थोड़ा नमी है| पहले 10-15 ओवर ये थोड़ा ट्रिकी है और हमें उसी वक़्त सम्भलकर खेलना है| इस मैदान से काफी यादें जुड़ी हुई हैं और सभी यहाँ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| टीम के बारे में कहा कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि इस पिच पर घांस कम ज़रूर है लेकिन ऐसा लग रहा है कि पिच में नमी है| मैदान काफी बड़ा है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| वहीँ रोहित ने ये भी कहा कि आज के मैच में विराट कोहली खेल रहे हैं और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि लॉर्ड्स के मैदान पर खिलाड़ी खेलना काफ़ी पसंद करते हैं|

टॉस – रोहित शर्मा ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, भारत ने फिर से जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ind vs Aus: "वह टीम के बड़े भाई की तरह है...' ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने गिनाई वजह कि क्यों विश्व कप से बाहर हुए कंगारू
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Virat Kohli out on 24 runs flop show continue in t20 wc 2024 rashid khan sent to pavelion IND vs Afghanistan Super 8
Next Article
IND vs AFG: विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, टी20 में राशिद खान के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;