भारतीय क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर बुधवार को इंग्लैंड के साथ शुरू हुए पांच मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
नए चेहरों से सुसज्जित भारतीय टीम इस शृंखला के माध्यम से विदेशी धरती पर तीन वर्षों से चले आ रहे सूखे को समाप्त करना चाहेगी। 2011 में विश्वकप जीतने के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम को 0-4 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है, जबकि वर्ष 1983 की वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहे हरफनमौला खिलाड़ी तथा मौजूदा चयन समिति अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी इसी मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। बिन्नी को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट कैप पहनाई।
जहीर खान के स्थान पर भुवनेश्वर को अंतिम एकादश में जगह मिली, जबकि रोहित शर्मा की जगह बिन्नी ने ली। भारत रवींद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिन गेंदबाज के साथ खेल रहा है।
टीमें :
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोए रूट, मोइन अली, मैट प्रायर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, लिएम प्लंकेट, जेम्स एंडरसन
भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं