बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जेसन रॉय को दिया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमारे लिए बहुत खास मैच ये था| जिसमे हमने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया| पिछले कुछ वर्षों में अधिक टी20 क्रिकेट खेला जा रहा है अब एक नियमित दिनचर्या में शामिल होना अच्छा है। यह निश्चित रूप से हमारी पारी के पिछले छोर पर विकेटों को हाथ में रखने और शक्ति प्रदान करने का मामला है। पिछले कुछ सालों में स्पिन के खिलाफ इस पर काफी मेहनत की है। यह मेरे खेल का हिस्सा है जिसमें काफी सुधार हुआ है। इसी बीच बांग्लादेश के महमुदुल्लाह ने कप्तान ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें मात्र दो ही गेंदबाज़ शोरफुल इस्लाम और नसुम अहमद के हाथ 1-1 विकेट आई| बाकि गेंदबाजों को कोई सफ़लता नहीं मिल सका| जिसके कारण बांग्लादेश ने अपने इस मुकाबले को भी गँवा दिया| शानदार जीत यहाँ पर इंग्लैंड की टीम के द्वारा देखने को मिला| जेसन रॉय के अर्धशाकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 35 गेंदों पहले ही 8 विकटों से बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत हासिल करते हुए 2 और अहम पॉइंट्स अर्जित किया| 125 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहतर रही पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तेज़ी से 39 रन जोड़े| हालाँकि इसी बीच जोस बटलर (18) ने जल्दी आउट हो गए| लेकिन उसके बाद जेसन रॉय (61) ने डेविड मलान (28) नाबाद के साथ मिलकर 73 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को जीत की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया| इसी बीच रॉय अपर कट शॉट खेलते हुए अपने विकेट गँवा बैठे| अंत में मलान ने जॉनी बेयरस्टो (8) के साथ मिलकर टीम को जीत के पार पहुँचाया| 14.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ इंग्लैंड ने 35 गेंदों पहले ही 8 विकटों से बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत हासिल करते हुए 2 और अहम पॉइंट्स अर्जित किया| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 13.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन निकाला| इंग्लैंड को जीत के लिए 36 गेंदों पर बस 3 रन चाहिए| 13.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| 13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड जीत से 5 रन दूर| 13.3 ओवर (1 रन) शॉर्ट लेग की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| 13.2 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| 13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला| 12.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर से हुई वहां पर मिसफील्ड बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन ले लिया| इंग्लैंड जीत से 11 रन दूर| 12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा विकेट यहाँ पर इंग्लैंड टीम का गिरता हुआ| जेसन रॉय 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शोरिफुल इस्लाम के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अपर कट शॉट खेला| थर्ड मैन की ओर हवा में गई बॉल, फील्डर वहां मौजूद नासुम अहमद जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| 112/2 इंग्लैंड, जीत के लिए 43 गेंदों पर 13 रन चाहिए| 12.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 12.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर जेसन रॉय के बल्ले से देखने को मिली| लेंथ में ह्ह्छोह्ह्थिः डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप पर जाकर रॉय ने कीपर के ऊपर से पटकी हुई गेंद को पुल शॉट खेला| बल्ले ओर गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला सिक्स| 12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 11.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| 12 ओवर के बाद 104/1 इंग्लैंड, जीत के लिए 48 गेंदों पर 21 रन चाहिए| 11.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 11.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| इसी के साथ जेसन रॉय ने अपना अर्धशतक पूरा किया| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला| 11.2 ओवर (1 रन) मलान ने लॉन्ग ऑफ की ओर इस बार खेलकर एक रन लिया| 11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| 10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 11 ओवर के बाद 93/1 इंग्लैंड, जीत के लिए 54 गेंदों पर 32 रन चाहिए| 10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 10.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| 10.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया| मैच रिपोर्टबांग्लादेश बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटइंग्लैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटBangladeshEnglandSheikh Zayed Stadium Abu DhabiICC T20 World Cup 2021England vs Bangladesh 10/27/2021 enba10272021204831Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंविधानसभा चुनाव में BJP ने उतारे थे 21 सांसद, 12 हुए पास, हार गए सांसदों का क्या होगा?फेस वॉश की जगह घर की इन चीजों से धोकर देखें चेहरा, दाग-धब्बे होंगे दूर और त्वचा बनेगी मुलायमबाप शेर तो बेटा सवा शेर...पापा की गोद में बैठा ये बच्चा बना सुपरस्टार, बाप-बेटे की इस जोड़ी ने हिला दिया था बॉलीवुड, पहचाना क्या?शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 69,000 के पार, निफ्टी 20,800 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाFig for Weight Gain: शरीर बन गया है हड्डियों का ढांचा तो अंजीर को ऐसे करें डाइट में शामिल, तेजी से बढ़ने लगेगा वजन