ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की तरफ इस गेंद को मोड़ा, फील्डर जबतक उसे रोकते, बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 5 के बाद 19/3 ऑस्ट्रेलिया|

4.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं बन सका|


4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां पर तैनात, कोई रन नहीं|

4.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (2 रन) इस बार अंदर आती गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

4.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ आरोन फिंच यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स को किस कर रही थी| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| स्विंग होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|

3.6 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया| 4 के बाद 15/3 ऑस्ट्रेलिया|

मार्कस स्टोइनिस अब आयेंगे क्रीज़ पर...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! ऑस्ट्रेलियन को लगा तीसरा बड़ा झटका!! ग्लेन मैक्सवेल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| क्रिस वोक्स के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर तेज़ी के साथ अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण अम्पायर कॉल हो गया और थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 15/3 ऑस्ट्रेलिया| इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Super 12 - Match 26: WICKET! Glenn Maxwell lbw b Chris Woakes 6 (9b, 0x4, 0x6). AUS 15/3 (3.5 Ov). CRR: 3.91

3.4 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.1 ओवर (2 रन) कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर|

2.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल हासिल किया|

2.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

2.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन अपने नाम किया|

2.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से सिंगल मिला|

2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! कॉट क्रिस वोक्स बोल्ड क्रिस जॉर्डन| पिछले दो ओवर में दो!! स्टीव स्मिथ इस बार वोक्स के शानदार कैच का शिकार बने| ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ पिछले दो मैचों में जब स्मिथ एक शानदार कैच के चलते आउट हुए हों| 1 रन बनाकर पवेलियन चलते बने| कमाल का कैच यहाँ पर मिड ऑन घेरे के ठीक ऊपर वोक्स द्वारा| ओह!! सारे खिलाड़ी पूरी तरह से चौंक गए| वाह जी वाह!! मजा आ गया| पटकी हुई गेंद जिसे पुल लगाने गए थे ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और मिस टाइम हुए| मिड ऑन पर गई गेंद जहाँ वोक्स ने एक शानदार जज किया और एक हाथों से उसे लपक लिया| 8/2 ऑस्ट्रेलिया| इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Super 12 - Match 26: WICKET! Steven Smith c Chris Woakes b Chris Jordan 1 (5b, 0x4, 0x6). AUS 8/2 (2.1 Ov). CRR: 3.69

1.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील ज़रूर हुई लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| स्विंग से किया स्मिथ का स्वागत|

नम्बर तीन पर कौन आएगा बल्लेबाज़ी के लिए? स्टीव स्मिथ को भेजा गया है आज...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला बड़ा झटका| डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पिछले मुकाबले में फॉर्म में वापिस आये थे लेकिन इस मुकाबले में उसे आगे की तरफ जारी र्नाही रख पाए| क्रिस वोक्स को पहले ही ओवर में मिली सफ़लता| इससे बेहतरीन शुरुआत इंग्लैंड के लिए नहीं हो सकती| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पंच शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ आउट स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर गई जहाँ से जोस बटलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 7/1 ऑस्ट्रेलिया| इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Super 12 - Match 26: WICKET! David Warner c Jos Buttler b Chris Woakes 1 (2b, 0x4, 0x6). AUS 7/1 (1.2 Ov). CRR: 5.25

1.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

दूसरे छोर से क्रिस वोक्स गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.5 ओवर (4 रन) पहला चौका!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Super 12 - Match 26: Aaron Finch hits Adil Rashid for a 4! AUS 5/0 (0.5 Ov). CRR: 6

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

0.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर गेंद को डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर आता हुआ| फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

मुकाबला शुरू होता हुआ...

राष्ट्रगान अबसे कुछ ही देर में होगा...

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का कहना है कि वे भी पहले गेंदबाजी करते। आगे कहा कि यहां बाद में बल्लेबाजी करने का चलन है लेकिन वे अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि पिच अच्छी दिख रही है। मिचेल मार्श के लिए एश्टन एगर के आने से एक बदलाव हुआ है। बताते हैं कि डेविड वॉर्नर 10 साल से एक महान खिलाड़ी हैं और वो आगे भी रहेंगे|

इयोन मोर्गन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। थोड़ी घास है, यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लगता है। यह पूरे आईपीएल में भी खेला गया है। बाद में ओस का कारक हो सकता है, यह आता है या नहीं, कौन जानता है। हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं। हमने जिस तरह से शुरुआत की है उससे खुश हूं। हमारे द्वारा खेले गए दो मैचों में दो व्यापक जीत, एक अच्छी टीम के खिलाफ आज एक कठिन परीक्षा होगी|

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

ज़रा आपको पहले मुकाबले की भी खबर दे दें, जहाँ साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से श्रीलंका को मात दे दी है और सेमी फाइनल में अपनी दौड़ बरकरार रखी है| वहीँ श्रीलंका का काम यहाँ लगभग तमाम ही हो गया है.. 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बताया जाए तो ये एक शानदार पिच लग रही है| ये एक वेल रोल पिच है, पिच ठोस है और गठीला सा घांस है| ये भी बोलते हुए सुनाई दिए कि स्पिनर्स ने जब वाइड यॉर्कर डाले हैं तो बचे हैं| सातवें स्टम्प्स और विकेट लाइन पर अगर स्पिनर ने गेंदबाज़ी की है तो बचे हैं| जो बल्लेबाज़ रुक कर यहाँ पर खेलेगा वो लम्बा खेल पायेगा| चतुराई के साथ गेंदबाजी करनी पड़ेगी, आगे बताया कि टॉस जीतिए और पहले बल्लेबाज़ी किया जाए|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

वॉर्नर बनाम रॉय, बटलर बनाम फिंच, ऐसा होगा आजका कड़क मुकाबला| वहीँ तेज़ गेंदबाजी मिल्स, वोक्स, हेज़लवुड, स्टार्क और कमिंस की पेस और स्विंग देखने को मिलेगी| दुबई के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर पलटवार करती नज़र आएँगी| ये तो निश्चित है कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच टकराव होगा और जिसने दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से झेला बाज़ी वही मार जाएगा| साथ ही साथ दोनों ही खैमों से स्पिन भी देखने को मिलेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है| ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड!! मिनी ऐशेज़ कहा जा रहा है इसे!!! दोनों ही टीमें अपना दो मुकाबला यहाँ पर जीत चुकी हैं और आज जिसने भी बाजी मारी वो सेमी फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा!! आज ये तो तय है कि आज रोमांच अपनी चरम सीमा पर होने वाला है|