
England vs Australia, World Cup 2023: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड इस हार के साथ ही विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड 253 रन ही बना सकी और 33 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद सेमीफाइनल के दो स्पॉट के लिए रेस में अब केवल 6 टीमें हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड बाहर हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में मार्नस लाबुशेन की 71, कैमरून ग्रीन की 47, स्टीव स्मिथ को 44, मार्कस स्टोइनिस की 35 रनों की पारी के दम पर टीम ने 286 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 3 गेंद पहले ही ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 64, डेविड मलान ने 50 और मोईन अली ने 42 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने मैच में आखिरी तक संघर्ष किया, लेकिन आखिरी में जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. (SCORECARD)
World Cup 2023: England vs Australia | ENG vs AUS, Straight from (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं