
ENG vs AUS 3rd ODI: तीसरे वननडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी तो वहीं दूसरा वनडे इंग्लैंड जीतने में सफल रहा था. ऐसे में सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा वनडे मैच सीरीज का निर्णायक साबित होने वाला है. तीसरे वनडे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ को शामिल नहीं किया गया है. बता दें की प्रैक्टिस के दौरान स्मिथ के सिर में चोट लग गई थी ऐसे में ऐहतियात बरतते हुए उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है. स्कोरकार्ड
वहीं इंग्लैंंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है, सैम कुर्रेन की जगह मार्क वुड को टीम में जगह दी गई है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है.
A nightmare start.
— England Cricket (@englandcricket) September 16, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/m1COueGfgA#ENGvAUS pic.twitter.com/81HGVQH6ig
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI:
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड का प्लेइंग XI:
जैसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रेन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं