विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

वाटसन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से जीती शृंखला

वाटसन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से जीती शृंखला
जीत की खुशी
साउथम्पटन: शेन वाटसन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर शृंखला 2-1 से जीत ली।

वाटसन ने 143 रन बनाए, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 298 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान माइकल क्लार्क (75) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 163 रन जोड़े। एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 48 रन पर उखड़ गए थे। इंग्लैंड के लिए डरहम के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 61 रन देकर पांच विकेट लिए। पहला वन-डे खेल रहे क्रिस जोर्डन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, केविन पीटरसन खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। माइकल कारबेरी ने 30 रन बनाए, जो जेम्स फाकनेर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

जो रूट 13 रन बनाकर और ल्यूक राइट खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। रवि बोपारा और जोस बटलर ने 92 रन की साझेदारी की, लेकिन फाकनेर ने बटलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा और इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वाटसन, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, वाटसन का शतक, Shane Watson, England V Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com