पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series against Pakistan) के लिए इंग्लैंड (England Team) की घोषणा कर दी गई है. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की वापसी हो गई है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान इंग्लैंड की ओर से खेले सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन कर दिया गया था. यही कारण था कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने नई टीम की घोषणा की थी. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम की कप्तानी की थी.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 18 जुलाई और आखिरी मैच 20 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है. वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हो रही है.
Morgs returns for the Vitality IT20 series against Pakistan!
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2021
#ENGvPAK
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है और साथ ही पाकिस्तानी बोर्ड पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी बोर्ड को औसत करार दिया औऱ कहा कि बोर्ड में औसत लोग काम करते हैं जिसके कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीमन की यह दुर्दशा हुई है.
आईसीसी ने WTC 23 के लिए New Points System और पूरे शेड्यूल का किया ऐलान, जानें पूरी डिटेल्स
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टी 20 टीम:-
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, टॉम बैंटन, बटलर, मालन, बेयरस्टो, ग्रेगरी, लिविंगस्टोन, मोइन अली, पार्किंसन, राशिद, विली, जॉर्डन, टॉम कुरेन, जेक बॉल, साकिब महमूद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं