ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 150 रन से हराकर तीसरा टेस्ट और एशेज शृंखला अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन 353 रन पर आउट हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की शृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त मिल गई।
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं। इससे खुशी की बात कोई नहीं हो सकती। इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। इंग्लैंड के नए बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने पहला टेस्ट शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुछ इंतजार कराया लेकिन लंच के बाद मेजबान टीम ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन और एडीलेड में पहले दो टेस्ट जीते थे। शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में जिम्मी एंडरसन के रूप में शृंखला का अपना 23वां विकेट लेकर तीसरे टेस्ट में भी जीत पर मुहर लगा दी।
जीत के लिए इंग्लैंड को 504 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला था। आखिरी दिन लंच तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 332 रन बनाए थे और उसे जीत के लिए 172 रन की जरूरत थी, जबकि स्टोक्स क्रीज पर थे।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने लंच के बाद तीसरे ओवर में स्टोक्स को आउट करके इंग्लैंड की चमत्कार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लियोन ने 70 रन देकर तीन विकेट लिए। अपने दूसरे ही टेस्ट में शतक जमाने वाले स्टोक्स ने ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और बल्ले के निचले हिस्से से लगकर गेंद विकेटकीपर ब्रॉड हैडिन के पास चली गई, जिन्होंने डाइव लगाकर इसे लपका।
स्टोक्स ने अपनी 257 मिनट और 195 गेंद की पारी में 120 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और एक छक्का शामिल है। लियोन ने ग्रीम स्वान (चार) को शॉर्टलेग पर लपकवाया। अगला विकेट ब्रेसनन (12) के रूप में गिरा। जॉनसन की गेंद पर मिडऑफ में क्रिस रोजर्स ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका। जॉनसन ने एंडरसन को पैवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं