कोरोनावायरस (coronavirus) के कारण इस समय सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हैं. क्रिकेटर घर पर रहकर खाली समय को परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. घर में रहकर क्रिकेटर अपनी फिटनेस और लुक पर भी ध्यान दे रहे हैं. इसका सबसे पहला उदाहरण विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पेश किया था. जब अनुष्का ने विराट के बाल काटे थे. कोहली-अनुष्का के बाद फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने भी अपने गर्लफ्रेंड के हाथों बाल कटवाए थे. फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ियों के द्वारा किए गए इस काम को देखकर काफी खुश भी हुए थे और सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल भी हुए. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रोबार्ट (Robert Key) को अपनी वाइफ से खुद के बाल को कटवाना भारी पड़ गया है.
Well fg done @fleurkey u aren't allowed to moan about hairdressers ever gain pic.twitter.com/ZAKG6fcgRg
— Rob Key (@robkey612) April 16, 2020
पूर्व क्रिकेटर रोबार्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने कटे हुए बाल को दर्शाया है. दरअसल उनकी वाइफ ने बाल काटने के क्रम में एक जगह से उनके पूरे बाल को ही सफाचट कर दिया. रोबार्ट ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करके लिखा, फ्लयूर अब तुम कभी किसी हेयरड्रेसर की बुराई नहीं करोगी. रोबार्ट के ट्वीट के बाद उनकी वाइफ फ्लयूर ने भी माफीनामा वाला ट्वीट किया और लिखा. 'माफ करना लेकिन तुमने ही कहा था ऊपर की ओर करना' सोशल मीडिया पर रोबार्ट और उनकी वाइफ फ्लयूर की करतूत को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
Sorry but you did say ‘go all the way up..' https://t.co/te7UjCcc87
— Fleur Key (@fleurkey) April 16, 2020
तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं