विज्ञापन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलीबाग के विला में करेंगे गृह प्रवेश पूजा, हाउस वार्मिंग पार्टी की तैयारियां जोरों पर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अलीबाग वाला विला गृह प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है. कपल यहां पूजा की तैयारियों में लगा है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलीबाग के विला में करेंगे गृह प्रवेश पूजा, हाउस वार्मिंग पार्टी की तैयारियां जोरों पर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलीबाग के विला में गृह प्रवेश
नई दिल्ली:

मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा  जल्द ही अलीबाग वाले नए विला में गृह प्रवेश की पूजा करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये आलीशान घर पूरी तरह तैयार हो चुका है और गृह प्रवेश की पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. विरुष्का जल्द ही अपने करीबियों को हाउस वार्मिंग पार्टी भी देने जा रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में विरुष्का को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था. दरअसल ये कपल अपने अलीबाग वाले घर में तैयारियां देखने गया था. आपको बता दें कि अलीबाग में इस स्टार कपल का हॉलीडे होम है. जिसमें अब शिफ्ट होने की तैयारियां शुरू हो रही हैं.

19 करोड़ के विला में होगा गृह प्रवेश

कहा जा रहा है कि विरुष्का का अलीबाग में बेहद शानदार और आलीशान विला है जिसे वो हॉलीडे होम के तौर पर यूज करते थे. इस विला की कीमत करीब लगभग 19 करोड़ रुपए हैं और इसके लिए 36 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई थी. इस विला को स्टीफन एंटोनी ओल्म्सडाहल ट्रूएन आर्किटेक्ट्स ने बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया है. दस हजार स्क्वायर फीट में फैला ये विला इटालियन अंदाज में सजा है. हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अपने स्टाफ के साथ घर की पूजा के लिए जरूरी चीजें फेरी के जरिए ले जाते हुए देखा गया था. इनके साथ एक एक पंडित भी था और माना जा रहा कि पंडित नए घर में पूजा करने के लिए जा रहा था.

स्वामी परमानंद के आश्रम में दिखा कपल

विराट और अनुष्का पिछले साल ही बेबी बॉय अकाय के माता पिता बने थे. विरुष्का की बेटी वामिका का जन्म 2021 में हुआ था. अकाय के जन्म के बाद विरुष्का मुंबई में रहने की बजाय दूर रहना पसंद कर रहे थे.  कहा जा रहा है कि कपल कोशिश कर रहा है कि उनके बच्चों की तस्वीरें मीडिया में ना आएं. पिछले दिनों ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि विराट और अनुष्का लंदन में शिफ्ट हो सकते हैं. हाल ही में ये कपल स्वामी परमानंद के आश्रम में देखा गया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com