विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

मोईन अली की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त

मोईन अली के शानदार शतक (102) की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे एकदिवसीय मैच में 124 रनों से करारी शिकस्त दी.

मोईन अली की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त
मोईन अली ने इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा.
ब्रिस्टल: मोईन अली के शानदार शतक (102) की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे एकदिवसीय मैच में 124 रनों से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 245 रन पर ही ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें : ये हैं इंग्लैंड के मोईन अली, किया ऐसा कारनामा जो क्रिकेट में कभी नहीं हुआ

वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली. एल प्लंकेट ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब 2-0 से आगे हो गया है. 

यह भी पढ़ें : IND Vs AUS: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें VIDEO  

VIDEO: वर्ल्ड टी20: वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में ऐसे किया कमाल
 इससे पहले वारेस्टरशर के ऑलराउंडर मोईन अली ने 53 गेंदों में 102 रन बनाकर शतक पूरा किया. उन्होंने करीब आधे रन 8 छक्के से बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी जड़े. इसके साथ ही अली इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जोस बटलर (46 गेंद) के नाम है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
मोईन अली की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com