
England Vs Pakistan T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. उस मैच में शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शोएब इंटरनेशनल करियर में 436 मैच अबतक खेल चुके हैं. साल 1999 में शोएब ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 14 अक्टूबर 1999 को पाकिस्तान के क्रिकेटर ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था शोएब का इंटरनेशनल करियर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 तक 20 साल 317 दिन का हो गया है. ऐसा होते ही मलिक ने इमरान खान (Imran Khan) और जावेद मियांदाद (javed miandad) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Exactly 14 years ago Pakistan played their first ever T20I - Mohammad Hafeez and Shoaib Malik were in the team.
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) August 28, 2020
14 years later today - Mohammad Hafeez and Shoaib Malik are still in the team.#ENGvPAK #Cricket
इमरान खान का इंटरनेशनल करियर 20 साल 296 दिन तक का रहा था तो वहीं जावेद मियांदाद का इंटरनेशनल करियर 20 साल 272 दिन का रहा है. वैसे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 साल 241 दिन बिताने में सफल रहे.
अफरीदी ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय तक समय बिताने वाले क्रिकेटर इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स (Wilfred Rhodes) हैं. रोड्स का इंटरनेशनल करियर 30 साल 315 दिन तक का रहा था. भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का इंटरनेशनल करियर 24 साल 10 दिन का रहा है.
शोएब मलिक के इस रिकॉर्ड से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पिता इमरान मिर्जा (Imran Mirza) काफी खुश हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने दामाद की उपल्ब्धी पर खुशी जाहिर की है. गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच 30 अगस्त को खेला जाने वाला है. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं