विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2020

Eng vs Pak 2nd Test: पाकिस्तान दूसरे दिन स्कोर 200 के पार ले जाने में सफल

Eng vs Pak 2nd Test: दूसरे दिन भी खेल पर बारिश की मार रही और खराब मौसम के कारण मैच करीब 1 घंटा देरी से शुरू हुआ. उसके श्रीमान भरोसेमंद बाबर आजम अपने वीरवार के स्कोर 25 रन को आगे ले जाने में सफल रहे और अच्छे 47 रन बनाए, लेकिन बाबर आउट हुए, तो एकदम से दो झटके और लगे. 

Eng vs Pak 2nd Test: पाकिस्तान दूसरे दिन स्कोर 200 के पार ले जाने में सफल
Eng vs Pak: इंग्लैंड टीम की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Live Score Board से मैच का पूरा हाल जानिए
बॉल-दर-बॉल जानिए मैच का ताजा हाल
विकेटकीपर रिजवान ने जड़ दिया अर्धशतक
साउथम्पटन:

Eng vs Pak 2nd Test: साउथम्पटन (Southamptom) में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Eng vs Pak 2nd Test) के दूसरे दिन (Day 2) पाकिस्तान लंच के बाद खुद को दो सौ के पार ले जाने में सफल रहे है और उसने अपने आठ विकेट गंवा दिए हैं. पाकिस्तान को यह आंकड़ा पार कराने में विकेटकीपर रिजवान अहमद की बैटिंग का उम्दा योगदान रहा. खराब मौसम के बीच पाकिस्तान का स्कोर पहले दिन वीरवार को 5 विकेट पर 126 रन था.  SCORE BOARD

दूसरे दिन भी खेल पर बारिश की मार रही और खराब मौसम के कारण मैच करीब 1 घंटा देरी से शुरू हुआ. उसके श्रीमान भरोसेमंद बाबर आजम अपने वीरवार के स्कोर 25 रन को आगे ले जाने में सफल रहे और अच्छे 47 रन बनाए, लेकिन बाबर आउट हुए, तो एकदम से दो झटके और लगे. बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने दूसरे दिन लंच तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया था और स्कोर 5 विकेट पर 155 रन था, लेकिन दूसरे सेशन ढंग से शुरू हुआ भी नहीं था कि बाबर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पाकिस्तान के दो विकेट और गिरे.  यासिर शाह सिर्फ 5 रन बना सके, तो शाहीन खाता भी नहीं खोल सके. पाकिस्तान के लिए राहत की बात यह है कि विकेटकीपर रिजवान एक छोर पर इंग्लिश बॉलरों से लोहा लिए हुए हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com