
Karun Nair's comeback: यूं तो चर्चा बहुत दिन पहले से ही चल रही थी, लेकिन आखिरकार सेलेक्टरों ने करीब आठ साल पहले टेस्ट मैच खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) के नाम पर शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम (team India for England tour) पर आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी. इसी के साथ ही उनका आठ का वनवास खत्म हो गया. लेकिन यह खत्म नहीं हुआ, बल्कि करुण ने पिछले दो घरेलू सीजन में अपने तूफानी प्रदर्शन से सेलेक्टरों को खत्म करने पर मजबूर कर दिया. चलिए आप डिटेल जानिए कि किस तूफानी प्रदर्शन से करुण नायर ने रेस में सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया.
साल 2024 रणजी ट्रॉफी:
इस साल करुण ने मानो बल्ले से निकलने वाली तूफानी दस्तक का आगाज कर दिया था. घरेलू सीजन में विदर्भ के लिए खेलने वाले 33 साल के नायर ने भले ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर रहे. लेकिन उन्होंने खेले 10 मैचों की 17 पारियों में 2 शतक और 3 अर्द्धशतक और 40.58 के औसत 690 रन बनाए, तो इस प्रदर्शन की गूंज चयन समिति तक भी पहुंची
साल 2025 रणजी ट्रॉफी:
जो शुरुआत करुण ने पिछले सीजन में की थी, उस पर गुजरे सीजन में भी नायर ने मुहर लगा दी. अगर नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में 2024 में सातवें नंबर पर थे, तो पिछले सीजन में उन्होंने छलांग लगाते हुए चौथी पायदान हासिल की. करुण ने खएले 9 मैचों की 16 पारियों में 4 शतक, 2 अर्द्धशतक और 53.93 के औसत से 863 रन बनाए. उनकी कप्तानी में विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी खिताब जीता
...यह प्रदर्शन भी काफी नहीं था
वहीं, विजय हजारे में व्हाइट-बॉल में एक और तूफानी प्रदर्शन ने करुण ने रणजी ट्ऱॉफी के दो साल के प्रदर्शन में जबर्दस्त तड़का लगाया था. लेकिन तूफानी प्रदर्शन में निरंतरता भी करुण के इंग्लैंड दौरे में चयन की कोई गारंटी नहीं थी. मगर यह बात सही है कि सेलेक्टर इस प्रदर्शन की गर्मी महसूस कर रहे थे. इसी बीच जब रोहित और विराट ने संन्यास का ऐलान किया, तो इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती को देखते हुए बहुत हद तक साफ हो गया कि इस बार अगरकर एंड कंपनी के लिए करुण की अनदेखी करना असंभव सरीखा होगा. और कुछ ऐसा ही साबित भी हुआ.
कुछ ऐसा रहा है अभी तक प्रदर्शन
करुण ने भारत के लिए खेले 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में एक नाबाद तिहरे शतक से 62.33 के औसत से 374 रन बनाए हैं. करियर की तीसरी ही टेस्ट पारी में करुण ना साल 2016 दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन बनाकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया, लेकिन यहां से अगली पांच पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 26 रहा, तो फिर वह टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. आखिरी पारी में उन्होंने 5 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं