विज्ञापन

Eng vs Ind: 'यह उसके फुटवर्क में...', सचिन ने डाली गिल की बैटिंग के अहम पहलुओं पर रोशनी

Sachin on Gill: सचिन जब भी कोई बात पकड़ते हैं, तो बहुत ही पते की होती है. कुछ ऐसा ही मास्टर ब्लास्टर ने गिल की बैटिंग में नोट किया है

Eng vs Ind: 'यह उसके फुटवर्क में...', सचिन ने  डाली गिल की बैटिंग के अहम पहलुओं पर रोशनी
Eng vs Ind:
  • तेंदुलकर ने गिल की इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 754 रन की श्रृंखला में निरंतरता और गेंदों के सम्मान को सराहा
  • शुभमन गिल ने किसी द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में कप्तान के रूप में सुनील गावस्कर का 732 रन का रिकॉर्ड तोड़ा
  • गिल द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में कप्तानों के बीच डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sachin on Gill: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin on Gill) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड (Eng vs Ind) के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 754 रन बनाते हुए सोच में निरंतरता दिखाई और अच्छी गेंदों का सम्मान किया. गिल किसी द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन का सुनील गावस्कर (774) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन बतौर कप्तान उनका 732 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. अब किसी द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में वह सर डॉन ब्रेडमैन (810) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

तेंदुलकर ने रेडिट पर सिलसिलेवार वीडियो में कहा, 'शुभमन ने पूरी श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी की. वह ठहरा हुआ, व्यवस्थित और शांतचित्त दिखा.' उन्होंने लिखा,‘अच्छी बल्लेबाजी के लिये सोच में स्पष्टता और रणनीति होना जरूरी है. उसकी सोच में निरंतरता थी, जो उसके फुटवर्क में नजर आई. वह काफी नियंत्रण में बल्लेबाजी कर रहा था. सबसे अहम बात यह थी कि उसने अच्छी गेंदों का सम्मान किया.' तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘अविश्वसनीय. शानदार. मुझे उसका रवैया पसंद आया. वह पांच विकेट ले या एक भी नहीं, उसकी भाव भंगिमा समान रहती है.'

गिल बने मैन ऑफ़ द सीरीज़

जबकि कप्तान शुभमन गिल के लिए ये सीरीज़ स्वप्न सरीखी साबित हुई. अगर गिल के बल्ले से एक और बड़ी पारी निकलती, तो वह किसी एक सीरीज में सर  डॉन ब्रेडमैन के सबसे ज्यादा रन बनाने के कारनामे पर पानी फेर देते. बहरहाल, इसके बावजूद गिल ने सीरीज में वह कर दिया, जो बड़े-बड़े बल्लेबाज इंग्लैंड क्या, अपनी धरती पर भी नहीं कर सके.  शुभमन गिल ने सीरीज़ में 75 के औसत से खेलते हुए 4 शतक लगाए और 754 रन बनाए. गिल मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गए. गिल ने विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी ली. सीरीज़ में 4 शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तक पहुंचे. बतौर कप्तान गिल (754 रन) ने सुनील गावस्कर (732 रन) के सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com