विज्ञापन

Eng vs Ind: सीरीज खत्म होना बाकी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने गाड़ दिया झंडा, जानें पेसर की 4 खास बातें

Mohmmed Siraj: सीरीज में जब-जब बुमराह रेस्ट पर रहे, सिराज ने आगे आकर जिम्मेदारी लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया

Eng vs Ind: सीरीज खत्म होना बाकी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने गाड़ दिया झंडा, जानें पेसर की 4 खास  बातें
England vs India: सिराज ने बुमराह की अनुपस्थिति में बहुत ही जोरदार प्रदर्शन किया है
  • सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक 20 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया
  • बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने छह विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति दिलाई
  • ओवल के मैच में सिराज ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड को केवल 23 रन की बढ़त तक सीमित किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj Super record in England: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खत्म होना अभी भी बाकी है. खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में अभी पूरे दिन से ज्यादा का समय बाकी बचा है, लेकिन अभी तक के सफर में उम्मीद से कहीं बेहतर करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहले ही वह मोटी लकीर खींच दी है, जिससे अब कोई भी बॉलर नहीं कर पाएगा. दरअसल अब जबकि इंग्लैंड के बॉलरो अपना आखिरी स्पेल फेंक चुके हैं, तो वे सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में सिराज को पार नहीं ही कर पाएंगे. दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरने तक सिराज सीरीज में 20 विकेट लेकर इंग्लैंड के जोशुआ चार्ल्स टांग्वे (19 विकेट) को पछाड़ कर पहली पायदान कब्जा चुके हैं. चलिए आप सीरीज में कदम दर कदम सिराज की अहम बातें जानिए

1. बर्मिंघम में दिखा छक्के का दम !

पहला टेस्ट सामान्य गुजरने के बाद सिराज ने दमदार वापसी की. और बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत रेस्ट पर गए, तो सिराज ने अंग्रेजों पर जर्बदस्त हमला बोल दिया. इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने 19.3  ओवरों में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए. यहां से सिराज को जरूरी कॉन्फिडेंस मिल चुका था. 

2. ..फिर ओवल में लौटी धार

लॉर्ड्स में तीसरा और चौथा टेस्ट सिराज के लिए सामान्य ही गुजरा, लेकिन ओवल में जब  बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए करो या मरो (सीरीज बराबरी के लिए जीत अनिवार्य) की बात आई, तो सिराज ने पहली पारी फिर 'चौका' जड़कर अंग्रेजों को सिर्फ 23 रन ही बढ़त लेने पर मजबूर कर दिया. फिलहाल सिराज ने दूसरी में ओली पोप को एलबीडब्ल्यू चलता कर सीरीज में 20वां विकेट लेकर बॉलरों के बॉस बन गए. और कौन जानता है कि वह सीरीज के समापन 'पंजे' के साथ करें

3. दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जब सिराज ने चार विकेट लिए, तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कुल विकेटों की संख्या को 203 (टेस्ट में 118, टेस्ट में 71 और, टी20 में 14) पर पहुंचाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 201 विकेट (46 टेस्ट, 154 वनडे और टी20 में 1) विकेट हासिल किए थे. 

4. फिर तीसरे दिन हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

अगर दूसरे दिन सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था, तो तीसरे दिन दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी दूसरी गेंद पर इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली को बोल्ड कर सिराज ने विदेशी जमीं पर 27वें टेस्ट 100 विकेट पूरे किए. इसी के साथ ही वह यह कारनामा करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए. सिराज से पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह यह कारनामा कर चुके हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com