
इंग्लैंड (England vs India) दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान इस महीने की 23 तारीख से पहले भी हो सकता है. कारण साफ है कि अगरकर एंड कंपनी ने शुक्रवार को उम्मीद से पहले ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारत 'ए' (India A Team) टीम का ऐलान कर दिया. और जब हालात ऐसे हो गए हैं, तो पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम तो छोड़िए, टीम इंडिया की शुरुआती XI का भी ऐलान कर दिया है. और यह इलेवन किसी और ने नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा सक्रिय क्रिकेट समीक्षकों में से एक आकाश चोपड़ा ने चुनी है. चोपड़ा ने बताया है कि विराट कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय XI कैसी दिखनी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
चोपड़ा ने कई चौंकाने वाले फैसलों के तहत एक तो केएल राहुल को दूसरे छोर पर जायसवाल के साथ पारी के लिए चुना है, तो वहीं पिछले काफी समय से बार चल रहे शार्दूल ठाकुर को भी इलेवन में वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में जगह दी है.
चोपड़ा ने अपने चुनी टीम में साई सुदर्शन को भी टेस्ट कैप पहले ही मैच से दिला दी है. और यह चौंकाने वाली बात भी नहीं है. वहीं, यह भी समझा जा सकता है कि जब मैच इंग्लैंड पर खेला जाएगा, तो जडेजा के अलावा कोई दूसरा स्पिनर नहीं ही होगा. चलिए आप पहले चोपड़ा की चुनी XI पर गौर फरमा लीजिए, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आपको नजर आ सकती है
1. यशस्वी जायसवाल 2. केएल राहुल 3. साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल 4. शुभमन गिल (कप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. नितीश कुमार रेड्डी 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर/दीपक चाहर 9.जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी (अगर फिट हैं)/प्रसिद्ध कृष्णा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं