तोक्यों में चल रहे ओलिंपिक के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद नॉटिंघम में खेला जाएगा. ऐसे में ओलिंपिक का लुत्फ उठा रहे तमाम खेलप्रेमियों के साथ तमाम क्रिकेटप्रेमी एक बार फिर से लंबे ब्रेक के बाद टीम विराट से जुड़ने के लिए तैयार है. पिछले दिनों WTC Final में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद क्रिकेटप्रेमी काफी खफा था, लेकिन टीम विराट के पास उदघाटक टेस्ट जीतकर एक बार फिर से इन प्रेमियों को खुशी प्रदान करने का अच्छा मौका है. इसी मैच के साथ ही दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का सर्किल भी शुरू हो जाएगा. वर्तमान में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरी पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड चौथे नंबर पर है.
Just 1⃣ sleep away from the series opener #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/aXuLl3HvQF
— BCCI (@BCCI) August 3, 2021
टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स के अलावा दोनों ही टीमें पटौदी ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से एक लंबी चलने वाली भिड़त का आगाज करेंगे. इस ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में की गयी थी. तब द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इस ट्रॉफी को जीता था, जबकि अगले तीन साल (2011, 2014 और 2018) में इस सीरीज पर इंग्लैंड ने कब्जा किया. सीरीज को लेकर आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे. सारे जवाब आपके लिए लेकर आए हैं.
प्र. टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम को कितने प्वाइंट मिलेंगे?
उ. कुल मिलाकर सीरीज में 60 प्वाइंट्स WTC के लिए दांव पर लगे हैं. प्रत्येक टेस्ट जीत विजेता को 12 अंक देगी. टाई रहने पर छह और ड्रॉ के लिए 4 अंक मिलेंगे.
प्र. टॉस कितने बजे शुरू होगा और मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
उ. टॉस भारतीय समयानुसार 3:00 बजे होगा और मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा.
Getting into the groove for the 1⃣st #ENGvIND Test be like #TeamIndia pic.twitter.com/giBp5nk09s
— BCCI (@BCCI) August 2, 2021
प्र. किस चैनल पर टेस्ट का सीधा प्रसारण होगा?
उ.- सीरीज का सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर किया जाएगा. Sony SIX HD/SD पर मैच अंग्रेजी कमेंट्री के साथ आएगा, तो SONDY TEN 3 HD/SD पर मैच हिंदी कमेंट्री पर आएगा. इसके अलावा कई अन्य भाषाओं के साथ प्रसारण SONY TEN 4 HD/SD पर किया जाएगा. वहीं, Sony LIV APP पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
दोनों देशों की संभावित XI इस प्रकार हैं:
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल/हनुमा विहारी 4. चेतेश्वर पुजारा 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. अजिंक्य रहाणे 7. आर. अश्विन 8. मोहम्मद सिराज/शार्दूल ठाकुर 9. इशांत शर्मा 9. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान) 2. रॉरी बर्न्स 3. डोम सिबली 4.जैक क्राले 5. ओली पोप/जॉनी बैर्यस्टो 6. डैन लॉरेंस 7. जोस बटलर 8. ओली रॉबिंसन 9. मार्क वुड 10. स्टुअर्ट ब्रॉड 11. जेम्स एंडरसन
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर अपनी राय रखी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं