
ENG V WI 3rd Test: मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) क्रिस वोक्स को जैसे ही आउट किया वैसे ही अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट लेने में सफल रहे. वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि साल 1994 के बाद पहली बार हुआ है जब किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज ने टेस्ट करियर में 200 विकेटों के आंकड़ों पर पहुंचा हो. आखिरी बार कोर्टनी एंब्रोस (Curtly Ambrose) ऐसे वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज थे जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट वेस्टइंडीज के लिए हासिल किए थे. केमार रोच (Kemar Roach) का यह 59वां टेस्ट मैच है. बता दें कि रोच वेस्टइंडीज की ओऱ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 9वें गेंदबाज भी बने हैं. LIVE SCORE BOARD
Kemar Roach becomes the 9th WI bowler to the milestone of 200 Test wickets, and remarkably the first since the legendary Curtly Ambrose in 1994! #ENGvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/0bl9VqVD5G
— ThePoppingCrease (@PoppingCreaseSA) July 25, 2020
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. केमार रोच (Kemar Roach) ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाबी पाई है. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सबसे ज्याद रन ओली पोप ने बनाए हैं. ओली पोप ने 91 रनों की पारी खेली है. जोस बटलर 67 रन बनाकर आउट हुए.
Congratulations to Kemar Roach on reaching 200 Test wickets!
— ABC Grandstand (@abcgrandstand) July 25, 2020
He becomes the first West Indian to reach the landmark since Sir Curtly Ambrose in 1994.
Roach is now ninth all-time for the West Indies, how high will the 32 year old climb? pic.twitter.com/Qt11fgbDaE
खासकर रोच ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स को 5वीं बार टेस्ट में आउट करने का कारनामा किया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले रोच तीसरे गेंदबाज हैं. श्रीलंका के दिलरुवान परेरा भी स्टोक्स को टेस्ट में 5 बार आउट करने में सफल रेह हैं. वैसे, स्टोक्स सबसे ज्यादा बार टेस्ट में अश्विन का शिकार बने हैं. अश्विन ने स्टोक्स ने 7 बार तो वहीं नाथन लियोन ने 6 बार दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर को पवेलियन पहुंचाया है
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं