यह ख़बर 09 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

द्रविड़ क्रिकेट के सबसे विनम्र खिलाड़ी हैं : वाटसन

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान वाटसन ने राहुल द्रविड़ को असाधारण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह जितने भी क्रिकेटरों से मिले हैं, द्रविड़ उन सबमें सबसे विनम्र हैं।
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की और इस भारतीय बल्लेबाज को असाधारण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह अभी तक जितने भी क्रिकेटरों से मिले हैं, वह उन सबमें विनम्र हैं। वाटसन ने कहा कि क्रिकेट जगत को द्रविड़ की काफी कमी खलेगी । द्रविड़ उनकी इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल से जुड़कर सचमुच खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। वह शायद सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। मैं अभी तक क्रिकेट में जितने भी खिलाड़ियों से मिला हूं, उनमें वह सबसे विनम्र हैं। वह अद्भुत खिलाड़ी हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वाटसन ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘वह क्रिकेट के प्रति काफी जुनूनी है। यह उसके खून और दिल में बसा है। भारतीय दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को निश्चित रूप से उसकी काफी कमी खलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि वह राजस्थान की टीम का कप्तान है, तो मैं उनसे जितना भी चाहे क्रिकेट के बारे में बात करना जारी रखूंगा। मुझे उससे बात करना पसंद है।’’