विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

धोनी और साथी बढ़ाएंगे विरासत को आगे : द्रविड़

मुंबई: हाल में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होने की कमी खलेगी लेकिन विश्वास जताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे।

इस महीने के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ ने कहा कि पिछले साल भारत को विश्व कप जीतते हुए देखना उनके लिए विशेष क्षण था और उम्मीद जताई कि धोनी और उनकी टीम भविष्य में भारतीय क्रिकेट को और मजबूत टीम बनाएंगे। उन्होंने यह सम्मान समारोह में कहा, ‘माही आपने इस भारतीय टीम के साथ जो कुछ किया उस पर आपको गर्व होगा। विश्व कप 2007 में पहले दौर में बाहर होने के बाद हमारे खिलाड़ियों का विश्व कप थामना मेरे लिए विशेष क्षण था।’

द्रविड़ ने कहा, ‘यह यादगार पल था। यह प्रेरणादायी था। दस वर्षीय बालक के रूप में कपिल देव को विश्व कप उठाते हुए देखना और फिर 2011 में ऐसा करते हुए देखना विशेष था। मैं जानता हूं कि आपने दस साल के कई बच्चों को प्रेरित किया होगा। चुनौतियां हैं लेकिन भारतीय टीम को आगे बढ़ाने के लिए आप सही व्यक्ति हो।’ उन्होंने कहा, ‘हमने माही के लिए मजबूत विरासत छोड़ी है और मुझे विश्वास है कि वह इसे नई उंचाईयों तक पहुंचाएंगे। मैं भले ही नहीं खेलूंगा लेकिन बड़ी दिलचस्पी से आपको खेलते हुए देखूंगा। आपके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर बेहद मजबूत बनेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, Mahendra Singh Dhoni, Rahul Dravid, राहुल द्रविड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com