विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

'चियर्स..., डॉन्ट ब्लश...' 2.0, गेल ने टीवी प्रजेंटर से फिर कहा शर्माओ मत!!!

'चियर्स..., डॉन्ट ब्लश...' 2.0, गेल ने टीवी प्रजेंटर से फिर कहा शर्माओ मत!!!
गेल ने बिग-बैश में महिला प्रेजेंटर मेल मैकलाघलिन से बात करते हुए 'Don't Blush Baby!' कहा था
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ के धमाकेदार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने मैच से पहले एक बार फिर टीवी रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, शर्माओ मत!!!

गेल इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर टीम के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को पेशावर के ख़िलाफ़ मैच से पहले टीवी पर इंटरव्यू दिया। माइक पकड़े पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी से बात करते हुए गेल ने मज़ाकिए अंदाज़ में अपनी मशहूर लाइन, 'शर्मओ मत!!! का इस्तेमाल किया।'

गेल ने मूडी के कहा, 'चियर्स टॉम, डॉन्ट ब्लस टॉम'


गेल के इतना कहते ही दोनों खिलाड़ी हंसने लगे। गौरतलब है कि पिछले महीने बीग बैश T20 लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की और से खेल रहे गेल ने चैनल 10 की महिला प्रेजेंटर मेल मैकलाघलिन से बात करते हुए ये 'शर्माओ मत बेबी!' का इस्तेमाल किया था। गेल ने मैकलाघलिन को मैच के बाद साथ में ड्रिंक्स पीने का ऑफ़र देते हुए कहा था... शर्माओ मत बेबी!

गेल की इस टिप्पणी के बाद से उनकी खूब आलोचना हुई थी। बाद में बीबीएल के अध्यक्ष ने गेल पर 10 हज़ार ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज़, क्रिस गेल, टीवी रिपोर्टर, शर्माओ मत, पाकिस्तान सुपर लीग, लाहौर, Don't Blush Baby Version 2, PSL 2016, Criss Gayle, Pakistan Super League, Lahore, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com