मेलबर्न:
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें युवराज सिंह की बीमारी की गंभीरता की जानकारी नहीं थी। धोनी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। युवराज को कैंसर है और वह अमेरिका में कीमोथैरेपी करा रहे हैं।
धोनी ने कहा, ‘‘मुझे उसकी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि मैं उसके संपर्क में नहीं हूं। टीम में उसका होना अहम है। वह उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जो छठे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करता है और जरूरत पड़ने पर चौथे नंबर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’ भारतीय कप्तान ने यहां एमसीजी पर कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो मैच की लय पलट सकता है। वह गेंदों को ब्लॉक भी कर सकता है और आक्रामक विकल्प भी अपना सकता है। उसकी गेंदबाजी भी मत भूलिए। वह काफी प्रभावी है।’’
धोनी ने कहा, ‘‘मुझे उसकी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि मैं उसके संपर्क में नहीं हूं। टीम में उसका होना अहम है। वह उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जो छठे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करता है और जरूरत पड़ने पर चौथे नंबर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’ भारतीय कप्तान ने यहां एमसीजी पर कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो मैच की लय पलट सकता है। वह गेंदों को ब्लॉक भी कर सकता है और आक्रामक विकल्प भी अपना सकता है। उसकी गेंदबाजी भी मत भूलिए। वह काफी प्रभावी है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं