विज्ञापन
This Article is From May 22, 2024

अंपायर ने दिनेश कार्तिक को दिया नॉट आउट तो मच गया बवाल, संगाकारा ने भी खोया आपा

Dinesh Karthik Out Or Not? दिनेश कार्तिक को नॉट आउट दिए जानें के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

अंपायर ने दिनेश कार्तिक को दिया नॉट आउट तो मच गया बवाल, संगाकारा ने भी खोया आपा
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik Out Or Not? आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यहां अंपायर के एक फैसले से फिर विवाद उत्पन्न हो गया है. दरअसल, यह वाक्या आरआर की गेंदबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे. पारी की तीसरी गेंद उन्होंने डीके के स्टंप को निशाना बनाकर डाला. यहां कार्तिक पूरी तरह से चकमा खा गए और शुरुआती पल में लगा कि वह एलबीडब्ल्यू हो गए हैं. मगर रिव्यू में उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. अंपायर का मानना था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड पर लगी थी. 

हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि कार्तिक आउट थे. यहां अंपायर से फैसला लेने में चूक हो गई है. फैंस ही नहीं आरआर के मुख्य कोच संगकारा को भी इस फैसले पर असहमति जताते हुए देखा गया. इस वाक्ये के बाद उन्हें डगआउट से उठकर चौथे अंपायर के पास जाते हुए भी देखा गया. हालांकि, जैसा कि हर बार देखा जाता है. इस बार बार भी वैसा ही रहा. अंपायर का फैसला सर्वमान्य रहा और कार्तिक को नॉट आउट करार दिया गया.

कुछ इस तरह आ रहे हैं फैंस के रिएक्शन

साफ आउट था.

दिनेश कार्तिक स्पष्ट रूप से आउट थे.

बच गए कार्तिक 

कार्तिक भी जानते थे 

अब इसे बड़ा बनाओ यार

11 रन बनाने में कामयाब रहे कार्तिक

आरआर के खिलाफ मिले मौके को हालांकि दिनेश कार्तिक कुछ खास भुनाने में नाकामयाब रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 गेंदों का सामना किया. इस बीच 84.62 की स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बनाने में कामयाब रहे. कार्तिक को आवेश खान ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

यह भी पढ़ें- 8000 ही नहीं, विराट कोहली ने यह कारनामा भी किया है अपने नाम, लिस्ट में कई धुरंधर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com