
Dimuth Karunaratne record in Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका (SL vs ENG) के ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) भले ही केवल 8 रन ही बना सके लेकिन 8 रन बनाकर इस ओपनर ने श्रीलंका के लिए इतिहास रच दिया. करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर में 7000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले श्रीलंका के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के लिए कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज ने किया था. अब इस महान लिस्ट में करुणारत्ने ने भी अपना नाम जोड़ लिया है.
एक ओर जहां करुणारत्ने 7000 टेस्ट रन पूरा करने वाले चौथे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने एक अलग रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
7000 Test runs for Dimuth Karunaratne! 🇱🇰🏏
— 𝐅 𝐀 𝐈 𝐙 𝐀 𝐍 💫🇵🇰 (@Faizanali_152) September 8, 2024
- He became the 4th Sri Lankan batter to enter the 7000-run club in Tests after Sangakkara, Mahela and Mathews. 🙌#ENGvSL pic.twitter.com/aEdOxqWSFp
दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कर उन्होंने संगाकारा को पछाड़ दिया है. चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगाकारा ने 1163 रन अपने करियर में बनाए हैं. वहीं, दिमुथ करुणारत्ने इस मामले में उनसे आगे निकल गए हैं.
टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी (most run scorer in the 4th innings of a Test matches among Sri Lankans)
- दिमुथ करुणारत्ने (1169 रन)
- कुमार संगकारा (1163 रन)
वहीं, तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका के पास मैच को जीतने का मौका है. श्रीलंका को अब जीत के लिए केवल 125 रन चाहिए. तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने 1 विकेट पर 94 रन बना लिए थे. बता दें कि इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 156 रन ही बना सकी. जिसके कारण श्रीलंका को जीत के लिए 250 रनों का टारगेट मिला था. बता दें कि पिछले दोनों टेस्ट मैचों में श्रीलंका को इंग्लैंड ने हराया है. सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं