यह ख़बर 18 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

उम्मीद नहीं की थी, हम इतने शानदार तरीके से जीतेंगे : एलिस्टर कुक

लंदन:

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने इस तरीके पर हैरानी व्यक्त की कि उनकी टीम लार्ड्स में मिली हार के बाद वापसी करके लगातार तीन टेस्ट अपने नाम कर शृंखला 3-1 से जीतने में सफल रही।

भारतीय टीम ओवल में तीन दिन से भी कम समय में पांचवें और अंतिम टेस्ट में पारी और 244 रन से हार गई।

कुक ने मैच के बाद कहा, 'मुझे याद है जब हम 0-1 से पिछड़ रहे थे तो मैंने कहा था कि मुझे अब भी लगता है कि हम शृंखला जीत लेंगे। मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और ड्रेसिंग रूम में जो कौशल मौजूद था, उस पर पूरा भरोसा था।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगा था कि हम इतनी शानदार तरीके से जीत दर्ज कर लेंगे, जैसा कि हमने किया है।' कुक ने कहा, 'साउथम्पटन हमारे लिए पूरी तरह से टर्निंग प्वाइंट रहा, जिसके बाद हमने जीत दर्ज की।'

भारतीय टीम पूरी शृंखला में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के दबाव में रही, इतना ही काफी नहीं था कि उन्होंने इंग्लैंड के दोयम दर्जे के आक्रमण क्रिस जोर्डन, क्रिस वोक्स और मोइन अली को भी लगातार विकेट गंवाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुक ने कहा, 'हमने अपने पांचों गेंदबाजों को इसका श्रेय देना, जिन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी की।'