विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल महेन्द्र सिंह धोनी 1,250 फीट ऊपर आसमान से लगायेंगे छलांग

सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल महेन्द्र सिंह धोनी 1,250 फीट ऊपर आसमान से लगायेंगे छलांग
ले.कर्नल एम एस धोनी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: आगरा एयरफोर्स बेस के पैरा ट्रूपर स्कूल यानि पीटीएस में कर्नल धोनी 15 दिनों की पैरा ट्रेनिंग के बाद मंगलवार या बुधवार को वायुसेना के जहाज एन-32 से करीब 1,250 फीट से छलांग लगायेंगे।

धोनी को हवाई जहाज़ से पांच छलांग लगानी होगी। इनमें चार छलांग दिन और एक छलांग रात में होगी।

वैसे धोनी को ये छलांग 14 अगस्त से ही लगानी थी लेकिन मौसम के ख़राब होने और जहाज़ की मौजूदगी की वजह से अब ये छलांग कल होने की उम्मीद है।

सेना में साल 2011 से ऑनरेरी कर्नल बन चुके धोनी के लिये न तो कमांडो ट्रेनिंग ज़रुरी है और ना ही छलांग लेकिन उन्होंने खुद अपनी मर्ज़ी से ये रिस्क चुना है।

सेना के अधिकारियों का मानना है कि उनके अंदर जज़्बा और जोश है तभी उन्होंने ये रास्ता चुना है और देश के कई युवा इससे प्रेरणा लेंगे। यहां से पैरा-ट्रेनिंग के बाद किक्रेट के मैदान में

हेलीकॉप्टर शॉट से सबको अपना मुरीद बनाने वाले धोनी अब हजारों फीट की ऊंचाई से जमीन पर छलांग लगाकर एक बार फिर लोगों को ज़रुर चकित करेंगे।

धोनी ने आगरा पहुंचने पर ये भी कहा है कि जरुरत पड़ी तो वे देश के लिये लड़ने के लिये भी तैयार है।       

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com