यह ख़बर 27 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

धोनी को कप्तान के तौर पर विश्राम देना चाहिए : गावस्कर

खास बातें

  • सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विश्राम लेना चाहिए तथा उनकी जगह विराट कोहली को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए।
नई दिल्ली:

सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विश्राम लेना चाहिए तथा उनकी जगह विराट कोहली को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए। गावस्कर ने कहा, ‘‘जहां तक 2015 विश्वकप की बात है तो अभी उसमें काफी समय है लेकिन मेरा मानना है कि कप्तानी से ब्रेक से धोनी में अधिक निखार आएगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शृंखला के बीच ऐसा करना चाहिए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शृंखला के बाद या 2013 के बाद के महीनों में ऐसा किया जा सकता है।’’

इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा कि विश्राम से धोनी को अपने खेल और नेतृत्व क्षमता पर विचार करने का मौका मिलेगा। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘‘यह विश्राम वह खुद ले सकते हैं या उन्हें दिलाया जा सकता है। लेकिन उन्हें अपने खेल पर विचार करने और बेहतर तरह से वापसी करने के लिए समय देने की जरूरत है। वह जिस तरह से अब भी शांतचित बने हुए हैं उससे मैं प्रभावित हूं लेकिन थोड़े समय के लिए विश्राम बुरा नहीं होगा। भारत की कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान है लेकिन इससे बहुत अपेक्षाएं और दबाव भी जुड़े हुए हैं।’’

गावस्कर ने कहा कि युवा विराट कोहली को धोनी की जगह कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गलत हो सकता हूं लेकिन विराट कोहली अपनी कप्तानी में टाइगर पटौदी जैसा जज्बा दिखा सकते हैं। यदि उसे पता चलता है कि उसे लंबे समय के लिए नियुक्त किया गया है तो वह डायनामिक है तथा उसमें आक्रामकता और कौशल है। मुझे उसकी हर चीज पसंद है लेकिन कोई उपलब्धि हासिल करने के बाद वह जिस तरह से गाली निकालता है वह कतई पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता कि वह इसके अलावा खुद में कोई बदलाव करे।’’

रिपोंर्टों के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धोनी से विश्वकप 2015 के लिए खाका तैयार करने के लिए कहा है जिस पर गावस्कर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे थोड़ी हैरानी हुई क्योंकि चयन समिति का कार्यकाल केवल एक साल के लिए है और कोई कैसे आश्वस्त हो सकता है कि वह 2014 या 2015 की टीम तैयार करने के लिए वहां रहेगा।’’ रिपोर्टों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई शृंखला के बाद कोच डंकन फ्लैचर के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा तथा गावस्कर ने कहा कि किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि किसी भारतीय या फिर गैरी कर्स्टन जैसे खिलाड़ी को कोच बनाया जाए। यदि आपके पास चैंपियन क्रिकेटर होगा तो वह आपको बेहतर करने में मदद कर सकता है।’’