विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

जानिए, विराट कोहली ने एशिया कप जीतने के बाद कप्तान धोनी के बारे में क्या कहा

जानिए, विराट कोहली ने एशिया कप जीतने के बाद कप्तान धोनी के बारे में क्या कहा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ करार दिया, जिन्होंने रविवार को भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में एशिया कप फाइनल में छक्का जड़कर जीत दिलायी थी।

कोहली ने कहा, ‘‘शिखर धवन ने वास्तव में बहुत अच्छी पारी खेली। मेरा लक्ष्य दूसरे छोर से रन गति बनाये रखना था। मुझे अपनी भूमिका समझनी थी। जब शिखर अपनी पारी को समेट रहा था तब मैंने दो या तीन चौके जड़कर दबाव हटाया।’’

उन्होंने भारत की बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी आये और उन्होंने वह किया जो वह सर्वश्रेष्ठ तरीके से कर सकते हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। कुल मिलाकर यह शानदार मैच था।’’

भारत को आखिरी दो ओवरों में 19 रन की दरकार थी और कप्तान धोनी (छह गेंदों पर नाबाद 20 रन) ने अल अमीन हुसैन को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा और फिर एक्स्ट्रा कवर पर एक और छक्का लगाकर मैच का अंत किया। कोहली का मानना है कि यह जीत आईसीसी विश्व टी-20 से पहले टीम के लिये महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई आत्मविश्वास से भरा है और प्रत्येक अच्छी फार्म में है। पिछले कुछ मैचों में हमने देखा कि युवराज सिंह बहुत अच्छी पारियां खेल रहे हैं। सुरेश रैना टी20 के खतरनाक खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा शानदार हैं और धोनी किसी की भी तुलना में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से जानते हैं। हार्दिक पांड्या गेंद को अच्छी तरह से स्ट्राइक करते हैं। मैं भी गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं।’’

भारत की एशिया कप फाइनल में जीत में नाबाद 41 रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह टीम की सफलता में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने टीम के लिये सही समय पर योगदान दिया। श्रीलंका के खिलाफ जब मैंने विश्राम लिया तो मेरे को लेकर काफी अटकलबाजियां लगायी गईं। कई तरह की बातें लिखी गईं कि क्या यह विश्राम का सही समय था। इस फैसले को लेकर काफी नकारात्मक बातें की गईं, लेकिन मुझे लग रहा था कि खुद को तरोताजा करने के लिये मानसिक तौर पर मुझे विश्राम की जरूरत है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘अच्छी आदतें वास्तव में बहुत मुश्किल से तैयार की जाती हैं और एक बार जब आप अच्छी आदतें हासिल कर लेते हो तो आपको उनका पूरा उपयोग करना चाहिए। मुझे लगता है कि विश्राम से वास्तव में मुझे फिर से अपने काम पर ध्यान देने में मदद मिली। मुझे खुशी है कि मैंने यहां हर मैच में योगदान दिया।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, सर्वश्रेष्ठ फिनिशर, Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, Team India, Best Finisher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com