अहमदाबाद:
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 36 गेंद पर 72 रन की तूफानी पारी खेलने वाले युवराज सिंह की जमकर तारीफ करते हुए जीत का श्रेय गेंदबाजों को भी दिया जिन्होंने ‘दबाव की स्थिति में अच्छा खेल दिखाया।’
पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रन की दरकार थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस बीच तीन विकेट निकाले और केवल 14 रन दिए जिससे भारत उतार चढ़ाव वाला मैच जीतकर शृंखला बराबर कराने में सफल रहा।
धोनी ने भारत की 11 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘आखिरी ओवरों में युवा गेंदबाजों पर काफी कुछ निर्भर था। मैं समझता हूं कि उन्होंने खुद पर नियंत्रण बनाए रखा। वे दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा यॉर्कर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया। जब उन्हें धीमी गेंद करनी थी तब उन्होंने की।’’
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 192 रन बनाये। धोनी और युवराज ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। धोनी ने कहा, ‘‘गौतम (गंभीर) और अजिंक्या (रहाणे) ने हमें अच्छी शुरुआत दी। हमने इसका पूरा फायदा उठाया। युवी तो अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में था। उनके बड़े छक्के और चौके दर्शनीय थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता नहीं था कि कितना लक्ष्य देना है लेकिन हमने दस रन अधिक बनाए और हम अपनी बल्लेबाजी से खुश थे। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला।’’
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी माना कि धोनी और युवराज के बीच साझेदारी ने मुख्य अंतर पैदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी और युवराज की साझेदारी ने अंतर पैदा किया। हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। हमने बेसिक्स पर ध्यान नहीं दिया और बहुत अधिक शॉर्ट पिच गेंद की।’’
मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए हफीज ने कहा कि टीम बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, ‘‘पहले छह ओवर में हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन सातवें से दसवें ओवर के बीच हम अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए। हम चाहते थे कि उमर अकमल क्रीज पर अधिक समय बितायें।’’
युवराज को उनकी धांसू पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि वह क्रीज पर समय बिताने चाहते थे। युवराज ने कहा, ‘‘मैंने क्रीज पर समय बिताने की कोशिश की। हमें लग रहा था कि 160 से 170 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन हम सोच रहे थे कि यदि मैं और धोनी आखिर तक टिके रहते हैं तो हम इससे ज्यादा स्कोर बना सकते हैं।’’
पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रन की दरकार थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस बीच तीन विकेट निकाले और केवल 14 रन दिए जिससे भारत उतार चढ़ाव वाला मैच जीतकर शृंखला बराबर कराने में सफल रहा।
धोनी ने भारत की 11 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘आखिरी ओवरों में युवा गेंदबाजों पर काफी कुछ निर्भर था। मैं समझता हूं कि उन्होंने खुद पर नियंत्रण बनाए रखा। वे दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा यॉर्कर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया। जब उन्हें धीमी गेंद करनी थी तब उन्होंने की।’’
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 192 रन बनाये। धोनी और युवराज ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। धोनी ने कहा, ‘‘गौतम (गंभीर) और अजिंक्या (रहाणे) ने हमें अच्छी शुरुआत दी। हमने इसका पूरा फायदा उठाया। युवी तो अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में था। उनके बड़े छक्के और चौके दर्शनीय थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता नहीं था कि कितना लक्ष्य देना है लेकिन हमने दस रन अधिक बनाए और हम अपनी बल्लेबाजी से खुश थे। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला।’’
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी माना कि धोनी और युवराज के बीच साझेदारी ने मुख्य अंतर पैदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी और युवराज की साझेदारी ने अंतर पैदा किया। हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। हमने बेसिक्स पर ध्यान नहीं दिया और बहुत अधिक शॉर्ट पिच गेंद की।’’
मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए हफीज ने कहा कि टीम बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, ‘‘पहले छह ओवर में हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन सातवें से दसवें ओवर के बीच हम अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए। हम चाहते थे कि उमर अकमल क्रीज पर अधिक समय बितायें।’’
युवराज को उनकी धांसू पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि वह क्रीज पर समय बिताने चाहते थे। युवराज ने कहा, ‘‘मैंने क्रीज पर समय बिताने की कोशिश की। हमें लग रहा था कि 160 से 170 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन हम सोच रहे थे कि यदि मैं और धोनी आखिर तक टिके रहते हैं तो हम इससे ज्यादा स्कोर बना सकते हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाकिस्तान सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान, महेंद्र सिंह धोनी, Mahendra Singh Dhoni, T-20, India, Pakistan Series, India Vs Pakistan