विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2012

धोनी ने टी-20 में हार का ठीकरा बारिश पर फोड़ा

सिडनी: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 मैच में मिली हार के लिए बारिश को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि गीली आउटफील्ड से गेंदबाजों को काफी मुश्किलें आईं।

भारत को पहले मैच में 31 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

धोनी ने मैच के बाद कहा,‘मौसम की भूमिका अहम रही। इंग्लैंड में हम टॉस ज्यादा नहीं जीत सके और दूसरी पारी में बारिश हो गई जिसका असर हमारी गेंदबाजी पर पड़ा। मैने यहां पहली बार टॉस जीता और मौसम को देखते हुए मुझे लगा कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे लेकिन फिर बारिश हो गई और स्पिनरों को गेंद पर पकड़ बनाने में मुश्किल हुई।’ उन्होंने कहा,‘मुझे लगा कि विकेट बेहतर नहीं भी होगी तो यथावत तो रहेगी । हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में गेंद अधिक उछाल लेने लगी जिससे दिक्कत हुई।’

धोनी ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा,‘शीर्षक्रम को टिककर खेलना चाहिए था। नए बल्लेबाजों पर इससे दबाव नहीं बनता। यदि ऐसा होता तो नतीजा कुछ और होता।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahendra Singh Dhoni, महेंद्र सिंह धोनी, टी-20, हार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com