महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय वनडे कप्तान एमएस धोनी इन दिनों बैंगलुरु में टीम इंडिया के साथ कैंप में शामिल हैं। उनका ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में टीम इंडिया को जीत दिलाने पर है। लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर कौन उन पर क्या कमेंट कर रहा है, इस पर भी उनकी नजर रहती है।
दरअसल एमएस धोनी ने एक मोटरबाइक की तस्वीर ट्वीट की। दो स्ट्रोक लेकिन सिंगल सिलिंडर वाली इस सुजुकी सोगन बाइक की तस्वीर के साथ धोनी ने कहा कि वे इस बाइक को फिर से चालू स्थिति में लाना चाहते हैं।
डेरेन गॉफ़ को करारा जवाब
धोनी के इस ट्वीट पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी डुकाटी मोटरबाइक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- उतनी अच्छी नहीं जितनी यह बाइक है। लेकिन इसके बाद धोनी ने गॉफ़ की बोलती ही बंद कर दी। उन्होंने अपनी मीन मशीन कस्टमाइज मोटरबाइक के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, - आप सही हैं, ये उससे बेहतर है दोस्त।
जाहिर है धोनी ने डेरेन गॉफ़ को करारा जवाब दे दिया।
How many of u agree this was 1of the most exciting 2stroke single cylinder bikes to ride,need to restore mine quickly pic.twitter.com/pdRytfwnzx
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) September 27, 2015
यह तब है जब धोनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत ज्यादा एक्टिव भी नहीं रहते, लेकिन जब कोई उन पर कमेंट करता है तो वे उसका जवाब जरूर देते हैं। ताजा मिसाल उनके और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेरेन गॉफ़ के बीच भिड़ंत का है।दरअसल एमएस धोनी ने एक मोटरबाइक की तस्वीर ट्वीट की। दो स्ट्रोक लेकिन सिंगल सिलिंडर वाली इस सुजुकी सोगन बाइक की तस्वीर के साथ धोनी ने कहा कि वे इस बाइक को फिर से चालू स्थिति में लाना चाहते हैं।
डेरेन गॉफ़ को करारा जवाब
धोनी के इस ट्वीट पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी डुकाटी मोटरबाइक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- उतनी अच्छी नहीं जितनी यह बाइक है। लेकिन इसके बाद धोनी ने गॉफ़ की बोलती ही बंद कर दी। उन्होंने अपनी मीन मशीन कस्टमाइज मोटरबाइक के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, - आप सही हैं, ये उससे बेहतर है दोस्त।
जाहिर है धोनी ने डेरेन गॉफ़ को करारा जवाब दे दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, डेरेन गॉफ़, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज, क्रिकेटर, डुकाटी मोटरबाइक, सुजुकी सोगन बाइक, ट्विटर, MS Dhoni, Deren Gaff, Cricketer, Twitter