विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2013

पहली बार पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी धोनी एंड कंपनी

पहली बार पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी धोनी एंड कंपनी
महेंद्र सिंह धोनी का फाइल फोटो
भारतीय क्रिकेट टीम जब अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित उनके लगभग सभी साथियों के नाम पर एक रिकॉर्ड जुड़ेगा। ये खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार पांच टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम जब अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित उनके लगभग सभी साथियों के नाम पर एक रिकॉर्ड जुड़ेगा। ये खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार पांच टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेंगे। इंग्लैंड अगले साल जुलाई अगस्त में पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की मेजबानी करेगा।

पिछले कुछ वर्षों में अमूमन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही एशेज शृंखला में पांच टेस्ट मैच शामिल किए जाते रहे हैं जबकि भारत ने 2002 से ऐसी कोई शृंखला नहीं खेली है।

इस तरह से यह धोनी के लिए भी नया अनुभव होगा जिन्होंने अब तक 77 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। यही नहीं 200वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में केवल तीन बार पांच मैचों की शृंखलाएं खेली हैं।

भारत के वर्तमान खिलाड़ियों में तेंदुलकर के अलावा केवल जहीर खान और हरभजन सिंह को पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में खेलने का अनुभव हासिल है।

भारत ने आखिरी बार पांच टेस्ट मैचों की शृंखला अप्रैल 2002 में वेस्टइंडीज दौरे में खेली थी। उस शृंखला में तेंदुलकर के अलावा जहीर खान और हरभजन सिंह ने भी हिस्सा लिया था जो अभी भारत की तरफ से खेल सकते हैं। हरभजन उस शृंखला के केवल तीन मैचों में खेले थे।

भारत ने में पिछले तीन दशक में केवल छह बार पांच टेस्ट मैचों की शृंखला खेली है और इन सभी में उसे हार मिली।

भारत को अब तक कुल 26 बार पांच टेस्ट मैचों की शृंखला खेलने का मौका मिला है और इनमें से वह केवल पांच में जीत दर्ज कर पाया। इसलिए यह कह सकते हैं कि भारतीय टीम पांच मैचों की शृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है।

भारत ने इसके अलावा छह ऐसी शृंखलाएं खेली जिनमें टेस्ट मैचों की संख्या छह थी और दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमें से चार शृंखलाओं में भारत ने जीत दर्ज की।

यह अलग बात है कि ये चारों शृंखलाएं (वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ) उसने घरेलू धरती पर खेली थी।

भारत ने आखिरी बार 1983-84 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर छह टेस्ट मैचों की शृंखला खेली थी जिसमें उसे 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले पाकिस्तानी दौरे में भी उसे छह मैचों की शृंखला में इसी अंतर से हार मिली थी।

भारत ने पांच मैचों की आखिरी शृंखला 1972-73 में जीती थी। इंग्लैंड की टीम तब भारतीय दौरे पर आयी थी और अजित वाडेकर की टीम ने कोलकाता और चेन्नई में मैच जीतकर शृंखला 2-1 से अपने नाम की थी।

भारत ने इससे पहले वाडेकर की अगुवाई में ही वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर 1-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह सुनील गावस्कर की पदार्पण शृंखला थी। भारत ने पहली बार पांच मैचों की शृंखला 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जीती थी। उसन तब पाकिस्तान से 2-1 से हराया था।

इसके बाद भारतीय टीम ने 1955-56 में न्यूजीलैंड को 2-0 और 1961-62 में इंग्लैंड को भी इसी अंतर से हराया था। इन दोनों शृंखलाओं की मेजबानी भारत ने की थी। इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए आखिरी बार भारत की मेजबानी 1959 में की थी। उसने तब पांचों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था।

इन दोनों के बीच हालांकि इस तरह की आखिरी शृंखला 1984-85 में खेली गई थी। डेविड गावर की टीम ने भारत के उस दौरे में 2-1 से जीत दर्ज की थी। धोनी की टीम पर अब इन दोनों हार का बदला चुकता करने का जिम्मा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, India Vs England Series, Mahendra Singh Dhoni, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com