फाइल फोटो
नई दिल्ली:
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेलने के लिए जब टीम इंडिया धर्मशाला के खूबसूरत वादियों में मैदान में रविवार को उतरेगी तो उसके नाम एक नया रिकॉर्ड बनेगा. क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया पहली टीम बनेगी जिसके नाम 900 वनडे खेलने का रिकॉर्ड होगा. एक और रोचक तथ्य यह है कि भारत ने सबसे ज़्यादा मैच पाकिस्तान (127 मैच) के ख़िलाफ़ जीते हैं.
900वें वनडे का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट भारत ने 1974 में खेलना शुरू किया. 13 जुलाई को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने 899 वनडे खेले. इस दौरान टीम ने 454 वनडे जीते और 399 मैच हारे जबकि 7 टाई रहा और 39 मैच बेनतीजा रहा यानि जीत प्रतिशत 53.19 का रहा.
वहीं सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. कंगारू टीम ने अब तक 888 वनडे खेले और 547 वनडे में जीत हासिल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 300 हार, 9 टाई और 32 मैच बेनतीजा रहा है. टीम का जीत प्रतिशत 64.42 का रहा है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने अब तक 866 मैच खेले हैं.
पाकिस्तान ने 457 मैच जीते, 383 जीत हासिल किया, 8 मैच टाई रहा और 18 मैच बेनतीजा रहा यानि जीत का प्रतिशत 54.36 का रहा है. इसके बाद श्रीलंका (777), वेस्ट इंडीज़ (744), न्यूज़ीलैंड (703), इंग्लैंड (677), दक्षिण अफ़्रीका (564) और ज़िंबाब्वे (474) का नाम है.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
वनडे में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करे तो वो शानदार रहा है. 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता फिर 28 साल बाद 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता. इसके अलावा टीम ने कई महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. भारत ने अब तक सबसे ज़्यादा मैच श्रीलंका (149 मैच) के ख़िलाफ़ खेले हैं. वहीं जीत की बात करते तो भारत ने सबसे ज़्यादा मैच पाकिस्तान (127 मैच) के ख़िलाफ़ जीते हैं.
कप्तानी की बात करे तो टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी धोनी ने की है. धोनी ने 194 मैचों में कप्तानी की है. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं. सचिन ने 463 मैच भारत के लिए खेलते सबसे ज़्यादा 18426 रन उनके नाम हैं.
900वें वनडे का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट भारत ने 1974 में खेलना शुरू किया. 13 जुलाई को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने 899 वनडे खेले. इस दौरान टीम ने 454 वनडे जीते और 399 मैच हारे जबकि 7 टाई रहा और 39 मैच बेनतीजा रहा यानि जीत प्रतिशत 53.19 का रहा.
वहीं सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. कंगारू टीम ने अब तक 888 वनडे खेले और 547 वनडे में जीत हासिल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 300 हार, 9 टाई और 32 मैच बेनतीजा रहा है. टीम का जीत प्रतिशत 64.42 का रहा है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने अब तक 866 मैच खेले हैं.
पाकिस्तान ने 457 मैच जीते, 383 जीत हासिल किया, 8 मैच टाई रहा और 18 मैच बेनतीजा रहा यानि जीत का प्रतिशत 54.36 का रहा है. इसके बाद श्रीलंका (777), वेस्ट इंडीज़ (744), न्यूज़ीलैंड (703), इंग्लैंड (677), दक्षिण अफ़्रीका (564) और ज़िंबाब्वे (474) का नाम है.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
वनडे में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करे तो वो शानदार रहा है. 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता फिर 28 साल बाद 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता. इसके अलावा टीम ने कई महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. भारत ने अब तक सबसे ज़्यादा मैच श्रीलंका (149 मैच) के ख़िलाफ़ खेले हैं. वहीं जीत की बात करते तो भारत ने सबसे ज़्यादा मैच पाकिस्तान (127 मैच) के ख़िलाफ़ जीते हैं.
कप्तानी की बात करे तो टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी धोनी ने की है. धोनी ने 194 मैचों में कप्तानी की है. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं. सचिन ने 463 मैच भारत के लिए खेलते सबसे ज़्यादा 18426 रन उनके नाम हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं