विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2014

धर्मशाला वनडे : वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का न्योता

धर्मशाला वनडे : वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का न्योता
धर्मशाला:

वेस्ट इंडीज ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारत के खिलाफ चौथे एक-दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है। कैरेबियाई टीम में भी रवि रामपॉल की जगह जैसन होल्डर को शामिल किया गया है। दोनों टीमें फिलहाल पांच एक-दिवसीय मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी पर हैं।

कोच्चि में पहले एक-दिवसीय में भारत को 124 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली में हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने हालांकि 48 रनों की जीत हासिल कर बराबरी कर ली। वहीं, विशाखापत्तनम में खेला जाने वाले तीसरा एकदिवसीय खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, मोहम्मद समी, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, उमेश यादव।

वेस्ट इंडीज : ड्वेन ब्रावो (कप्तान), सुलेमान बेन, डारेन ब्रावो, कीरन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, जैसन होल्डर, आंद्रे रसेल, डारेन सैमी, मार्लन सैमुअल्स, ड्वायन स्मिथ, जेरोम टेलर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, भारत-वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज, धर्मशाला वनडे, महेंद्र सिंह धोनी, अक्षर पटेल, विराट कोहली, India Vs West Indies, India-West Indies ODI Series, Dharamsala ODI, MS Dhoni, Akshar Patel, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com