विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

धर्मशाला में मैच : सुरक्षा के सवाल को लेकर राजनाथ लेंगे बैठक

धर्मशाला में मैच : सुरक्षा के सवाल को लेकर राजनाथ लेंगे बैठक
धर्मशाला का स्टेडियम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर मामला अब भी ठंडा नहीं हुआ है। धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले मैच के लिए सुरक्षा को मुद्दा बनाकर सियासत हो रही है।

सुरक्षा के इंतजामों पर बात करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक विशेष बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीसीसीआई अधिकारी, हिमाचल और पंजाब पुलिस के अधिकारी के अलावा गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में टूर्नामेंट में टीमों की सुरक्षा पर खास चर्चा होगी। टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मैच मंगलवार से शुरू होंगे और फाइनल 3 अप्रैल को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धर्मशाला, पाकिस्तान टीम की सुरक्षा, टी20 मैच, भारत-पाकिस्तान, राजनाथ सिंह, बैठक, Dharmshala, Himachal Pradesh, T20 Match, India-Pakistan, Rajnath Singh, Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com