
Dhammika Niroshana Shot Dead at Home: भारतीय टीम को जल्द ही श्रीलंका दौरे पर क्रमशः 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. उससे पहले एक बेहद ही भयावह खबर निकलकर सामने आ रही है. श्रीलंका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर चुके पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पुलिस मीडिया प्रवक्ता के मुताबिक बीते कल (16 जुलाई 2024) धम्मिका निरोशन के ऊपर एक अज्ञात हमलावर ने रात में अंबालांगोडा के कांडेवटे इलाके में स्थित उनके आवास पर हमला बोल दिया. इस दौरान 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की गोली लगने से मौत हो गई. निरोशन को क्रिकेट जगत में 'जोंटी' उप नाम से भी जाना जाता था.
Former U-19 Cricketer Dhammika Niroshan, also known as 'Jonty' (41) shot dead in front of his residence in the area of Kandewatte in Ambalangoda last night says Police Media Spokesperson #LKA pic.twitter.com/agNmrhXa6u
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 17, 2024
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमलावर ने जब निरोशन के ऊपर हमला बोला तब वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ घर में मौजूद थे. इस दौरान हमलावर को बिल्कुल दया भी नहीं आई. उसने निरोशन के नन्हे बच्चों के सामने गोलियां दाग दी. जिससे उनकी मौत हो गई. चौंकाने वाली घटना से क्रिकेट समुदाय के साथ-साथ श्रीलंका क्रिकेट में भी शोक की लहर है.
हत्यारे ने किस मंशा के तहत निरोशन की हत्या की है. फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. वहीं अंबालांगोडा पुलिस संदिग्ध को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है.
आपको बता दें साल 2000 में निरोशन ने सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला खेला. उसके बाद वह करीब 2 सालों तक श्रीलंका के लिए अंडर-19 लेवल पर टेस्ट और वनडे मुकाबलों में शिरकत करते रहे. खास बात यह रही कि उस बीच उन्होंने 10 मुकाबलों में टीम की अगुवाई करने का भी मौका मिला.
धम्मिका निरोशन दाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज थे. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2002 में वह अपनी टीम के लिए 5 पारियों में 19.28 की औसत से 7 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्हें कुल 12 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में शिरकत करने का मौका मिला. जहां वह 19 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे. वहीं लिस्ट ए में उन्हें 5 सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें- केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को मिलने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी! श्रीलंका दौरे पर ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल