विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज टीम से बाहर करने की खबर गलत

दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज टीम से बाहर करने की खबर गलत
दिनेश रामदीन (फाइल फोटो)
वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेट कीपर दिनेश रामदीन को प्रस्तावित जिंबाब्वे दौरे की टीम से बाहर नहीं किया गया था। गौरतलब है कि ऐसी खबरें आईं थीं कि इस दौरे के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वेस्टइंडीज टीम के 30 साल के टेस्ट कप्तान को तीन देशों की सीरीज के लिए चुना गया था। इस सीरीज की अन्य दो टीमें जिंबाब्वे और पाकिस्तान थीं।  गौरतलब है कि यह सीरीज पाकिस्तान द्वारा 20 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेलेने से मना कर देने के बाद रद्द कर दी गई थी। मैच हरारे और बुलावायो में खेले जाने थे।

सूत्र ने कहा, 'रामदीन को टीम में चुना गया था। वह वेस्टइंडीज के सबसे अच्छे विकेट कीपर थे और अभी भी हैं और वे युवा कप्तान जैसन होल्डर के साथ एक दिवसीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।' उसने आगे कहा, 'हां, एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के भविष्य और टीम के कई सदस्यों को लेकर जबर्दस्त चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन रामदीन को टीम से हटाए जाने की खबर गलत है।'

जिबाब्वे का दौरा रद्द होने के बाद वेस्टइंडीज का अगला अंतर्राष्ट्रीय दौरा श्रीलंका का होगा जिसमें टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलेगी। वेस्टइंडीज का पिछला श्रीलंका दौरा  2010-2011 में हुआ था, जिसमें उसने टेस्ट सीरीज ड्रॉ की थी जबकि एक दिवसीय सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिनेश रामदीन, ट्राई सीरीज जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, Denesh Ramdin, Tri-series Zinbabwe, West Indies Team, West Indies Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com