विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

दिल्ली से छिनेगा 30 मार्च का वर्ल्ड T-20 का पहला सेमीफ़ाइनल? बेंगलुरू और मोहाली हैं तैयार

दिल्ली से छिनेगा 30 मार्च का वर्ल्ड T-20 का पहला सेमीफ़ाइनल? बेंगलुरू और मोहाली हैं तैयार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: 30 मार्च को दिल्ली में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के पहले सेमीफ़ाइनल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार शाम तक भी डीडीसीए को दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। आईसीसी ने डीडीसीए को सेमीफ़ाइनल मैच के लिए सभी क्लियरेंस लेने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया था, जिसे डीडीसीए ने गुज़ारिश कर सोमवार शाम तक करने को कहा, लेकिन अभी भी उसे राहत नहीं मिली है।

केवल सेमीफाइनल होगा प्रभावित
NDTV से हुई बातचीत में डीडीसीए के ट्रेज़रर रवींद्र मनचंदा ने बताया कि पूरा विवाद सेमीफ़ाइनल मैच को लेकर है और उससे पहले 23, 26 और 28 मार्च को होने वाले मैचों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। सेमीफ़ाइनल मैच में भी आरपी मेहरा ब्लॉक का क्लियरेंस लेने की ज़रूरत इसलिए है, क्योंकि वो स्टैंड ब्रांडिंग और ब्रॉडकास्टर के लिए ज़रूरी है। आईसीसी ने करीब 2000 लोगों की क्षमता वाले इस स्टैंड के क्लियरेंस लेने की बात कही है, लेकिन मंगलवार को अगर फ़ैसला नहीं हुआ तो सेमीफ़ाइनल दिल्ली से हटा दिया जाएगा।

जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट को ठहराया दोषी
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने फ़िरोज़शाह कोटला मैदान के पुराने क्लब हाउस आरपी मेहरा ब्लॉक के लिए सर्टिफ़िकेट देने से मना कर दिया है। डीडीसीए का कहना है कि एसडीएमसी को कोई दिक्कत नहीं लेकिन ये सब जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट की वजह से हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस ब्लॉक के टिकट बेचने के लिए मना कर दिया था, जस्टिस एके पाठक ने साफ़ किया है कि जब तक क्लियरेंस नहीं मिल जाता तब तक मैच नहीं हो सकता।

मामला डिवीजन बेंच को
मामला फ़िलहाल डिवीज़न बेंच को सौंप दिया गया है, डीडीसीए की तरफ़ से दी गई दलील में ये साफ़ कहा गया कि इस ब्लॉक का निर्माण 1996 में हुआ था और तब से अब तक इसके क्लियरेंस में कोई दिक्कत नहीं आई और ये नियमों के अनुसार ही निर्मित है लेकिन जस्टिस मुद्गल के बीसीसीआई को लिखे पत्र के चलते इसका सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जा रहा।

ये जवाब जस्टिस पाठक के ये कहने पर आया जब उन्होंने कहा कि आरपी मेहरा ब्लॉक का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया गया। दिल्ली से ये मैच अब बेंगलुरु या फिर मोहाली को दिया जा सकता है। वहीं आईसीसी ने भी डीडीसीए से जल्दी जवाब मांगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, फिरोजशाह कोटला मैदान, आईसीसी वर्ल्ड टी-20, डीडीसीए, दिल्ली हाइकोर्ट, WCT20 2016, T20 World Cup, Delhi, Feroz Shah Kotla, ICC World Cup T20, DDCA, Delhi High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com